Hindi, asked by soyngjit5303, 1 year ago

Utkarsh ke upsarg or mul shabd

Answers

Answered by bhatiamona
11

उत्कर्ष शब्द का उपसर्ग और मूल शब्द

'उपसर्ग - जो शब्दांश किसी शब्द से पहले लगाकर नए शब्द का निर्माण करते हैं, वे शब्द उपसर्ग कहलाते हैं।  'उपसर्ग वह शब्दांश या अव्यय है, जो किसी शब्द के आरंभ में जुड़कर उसके अर्थ में विशेषता ला दे या उसका अर्थ ही बदल दे।'' वे उपसर्ग कहलाते है।

उत्कर्ष =उत् (उपसर्ग) ,  

मूल शब्द- शब्द के अंत से जुड़े अक्षरों का एक समूह है जो एक नया शब्द बनाता है, शब्दांश किसी शब्द के अंत मे जुडकर उसके अर्थ को बदल देते हैं|

कर्ष (मूल शब्द)

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/8997809

निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग और मूल शब्द अलग कीजिए उत्कर्ष tatkal pratyek sambhare Nirdosh Sadbhavna 59 utpatti samalochna

Answered by harshikamal627
2

Answer:

उत्कर्ष

उपसर्ग-उत्

मूल शब्द/ प्रत्यय-कर्ष

✨︎︎︎︎︎︎✨

Similar questions