Science, asked by adityap91, 1 year ago

ऊँट बहुत दिनों तक बिना खाए-पिए कैसे रह सकता है ?

Answers

Answered by MEHARWAL
1

Answer:

because he had a hump..in which he can store food as fat ..and reuse it again

Answered by shishir303
0

कई दिनों तक बिना खाए पिए रह सकता है। वह एक हफ्ते से ज्यादा पानी पिए बिना और कई महीनों तक बिना खाने के रह सकता है। दरअसल ऊंट की पीठ पर एक कूबड़ होती है जिसमें वो वसा जमा करके रखता है और इस वसा का उपयोग ऊर्जा के रूप में करके कई महीनों तक काम चलाता है।  

इसके अतिरिक्त ऊँट एक बार में लगभग 45 लीटर तक पानी पी सकता है और उसके बाद वह एक हफ्ते से ज्यादा समय तक बिना पानी पिए रह सकता है। ऊँट एक ऐसा प्राणी है जो रेगिस्तान के कठिन वातावरण में आसानी से रह लेता है। ऊंट के शरीर की बनावट इस तरह होती है कि वह रेगिस्तान की कठिन परिस्थितियों में भी रह लेता है। उसके होंठ मोटे होते हैं, जिसके कारण में रेगिस्तान में पाए जाने वाले कंटीले पेड़-पौधों को भी खा जाता है। उसकी गर्दन लंबी होती है इस कारण वे ऊंचे पेड़ो की पत्तियों को आसानी से खा लेता है। उसके शरीर पर बालों की एक मोटी परत होती है, जिसके कारण वह राजस्थान की रेगिस्तान की तेज धूप भी आसानी से सह लेता है। इसके पैर अत्यंत चौड़े होते हैं जिसके कारण वो रेतीले रेगिस्तान में आसानी से चल लेता है।

Similar questions