व) बंद कमरों को भी खोलकर देखा गया था । (मिश्र वाक्य में)
) जब पुलिस ने वृद्ध साधु से हरिहर काका के बारे में पूछा तब उसने कुछ भी बताने से
इंकार कर दिया । (संयुक्त वाक्य में)
Answers
I don't know the answer
बंद कमरों को भी खोलकर देखा गया था ।
(मिश्र वाक्य में)
जो कमरे बंद थे , उनको भी खोलकर देखा गया था|
मिश्र वाक्य ऐसे वाक्य जिनमें सरल वाक्य के साथ-साथ कोई दूसरा उपवाक्य भी हो, वे वाक्य मिश्र वाक्य कहलाते हैं।
मिश्र वाक्य में प्रधान वाक्य को आश्रित उपवाक्य से जोड़ने के लिए जो आपस में ‘कि’; ‘जो’; ‘क्योंकि’; ‘जितना’; ‘उतना’; ‘जैसा’; ‘वैसा’; ‘जब’; ‘तब’; ‘जहाँ’; ‘वहाँ’; ‘जिधर’; ‘उधर’; ‘अगर/यदि’; ‘तो’; ‘यद्यपि’; ‘तथापि’; आदि का प्रयोग किया जाता है।
जब पुलिस ने वृद्ध साधु से हरिहर काका के बारे में पूछा तब उसने कुछ भी बताने से
इंकार कर दिया ।
(संयुक्त वाक्य में)
जब पुलिस में वृद्ध साधु से हरिहर काका के बारे में पूछा लेकिन उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया|
सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल अथवा मिश्र वाक्य अव्ययों द्वारा सयुंक्त होते हैं।
Read more
https://brainly.in/question/15680876
निर्देशानुसार उत्तर लिखिए :
(क) जॉर्ज पंचम की नाक की रक्षा के लिए हथियारबंद पहरेदार तैयार कर दिए गए थे।
(संयुक्त वाक्य में बदलिए)
(ख) मुड़कर देखा तो अवाक् रह गए । (रचना के आधार पर वाक्य का भेद लिखिए)
(ग) जब हम लोग न मिल सके तब तिवारी जी सीधे पाठशाला में चले गए।
(सरल वाक्य में बदलिए)
(घ) मुहल्ले भर के ढेर सारे लड़कों की मंडली जल्द ही जुट जाती । (वाक्य-भेद लिखिए)