History, asked by yeasin178, 10 months ago

"व्हाइट" और "ब्लैक' टाउन शब्दों का क्या महत्व था?

Answers

Answered by shishir303
0

ब्लैक टाउन और व्हाइट टाउन...

ब्लैक टाउन और व्हाइट टाउन नस्लीय भेदभाव के प्रतीक थे।

ब्लैक और व्हाइट टाउन से तात्पर्य नस्ली भेदभाव के आधार पर नगरीय संरचना से था। अंग्रेजों के औपनिवेशिक सत्ता काल में अंग्रेज लोगों के लिए अलग बस्ती बसाई जाती थी, क्योंकि अंग्रेज लोग गोरी चमड़ी के होते थे और उन्हें व्हाइट कहा जाता था। जबकि भारतीयों की अलग बस्ती बसाई जाती थी क्योंकि वह काले होते थे और उन्हें ब्लैक कहा जाता था। अंग्रेज किलों के अंदर बनी बस्तियों में रहते थे, जबकि भारतीय लोग किले का बाहर बनी बस्तियों में रहते थे।  

अंग्रेंजों की बस्ती को व्हाइट टाउन और भारतीयों की बस्तियों को ब्लैक टाउन कहा जाता था। गोरी चमड़ी वाले सभी यूरोपीय नागरिकों को, जो यूरोपीय और ईसाई होते थी, उन्हें किलो के अंदर बनी बस्तियों में रहने की इजाजत थी। इनमें ब्रिटिश के अलावा पुर्तगाली और डच तथा अन्य यूरोपीय देशों के नागरिक भी होते थे।जबकि भारतीय किलो के बाहर बनी बस्तियों में रहते थे, जिनमें भारतीय कारीगर, व्यापारी,  श्रमिक वर्ग आदि वर्गों को होते थेय़  

अंग्रेजों ने रंग के आधार पर बस्ती बसाने की यह नीति शुरू से ही अपना रखी थी और 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के बाद उन्होंने इस नीति को और अधिक कड़ाई से पालन करना शुरू कर दिया। अंग्रेजी शासन में ये व्हाइट टाउन शासकीय और न्याय व्यवस्था के केंद्र होते थे।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

“औपनिवेशिक शहर” पाठ के अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...

औपनिवेशिक शहरों में रिकॉर्ड्स सँभाल कर क्यों रखे जाते थे?

https://brainly.in/question/15469158

औपनिवेशिक संदर्भ में शहरीकरण के रुझानों को समझने के लिए जनगणना संबंधी आंकड़े किस हद तक उपयोगी होते हैं।

https://brainly.in/question/15469139

प्रमुख भारतीय व्यापारियों ने औपनिवेशिक शहरों में खुद को किस तरह स्थापित किया?

https://brainly.in/question/15469161

औपनिवेशिक मद्रास में शहरी और ग्रामीण तत्व किस हद तक घुल-मिल गए थे?

https://brainly.in/question/15469141

अठारहवीं सदी में शहरी केंद्रों का रूपांतरण किस तरह हुआ?

https://brainly.in/question/15469138

औपनिवेशिक शहर में सामने आने वाले नए तरह के सार्वजनिक स्थान कौन से थे? उनके क्या उद्देश्य थे?

https://brainly.in/question/15469165

उन्नीसवीं सदी में नगर-नियोजन को प्रभावित करने वाली चिंताएँ कौन सी थीं?

https://brainly.in/question/15469143

नए शहरों में सामाजिक संबंध किस हद तक बदल गए?

https://brainly.in/question/15469140

मानचित्र कार्य- भारत के नक़्शे पर मुख्य नदियों और पर्वत श्रृंखलाओं को पारदर्शी कागज लगा कर रेखांकित करें। बम्बई, कलकत्ता और मद्रास सहित इस अध्याय में उल्लिखित दस शहरों को चिह्नित कीजिए और उनमें से किन्हीं दो शहरों के बारे में संक्षेप में लिखिए कि उन्नीसवीं सदी के दौरान उनका महत्त्व किस तरह बदल गया (इनमें से एक औपनिवेशिक शहर तथा दूसरा उससे पहले का शहर होना चाहिए)।

https://brainly.in/question/15469168

Similar questions