विज्ञापन लेखन के उदाहरण
Answers
विज्ञापन लेखन के उदाहरण
विज्ञापन का मूल उद्देश्य होता है- किसी भी वस्तु , सेवा के बारे में लोगों को जागरूक करना होता है | विज्ञापन की सहायता से हम सूचना दे सकते है , और कोई चीज़ घूम हो गई हो उसका भी विज्ञापन दे सकते है | अपनी नए व्यापार के बारे में बता सकते है |
बर्गर पर विज्ञापन
आपके शहर में आ गया घर का बर्गर
एक बार खाओगे , रोज़-रोज़ आओगे |
एक दम ताज़ा और सब्जियों से बना हुआ बर्गर |
हमारे यहाँ आपको मिलेगा शुद्ध , ताज़ा बना हुआ बर्गर|]
हम यहाँ पर टिकी बर्गर , पनीर बर्गर , चना कुलचा, तवा बर्गर सब मिलता है|
हम शादी , पार्टी , फंक्शन आदि सामरोह के ऑर्डर भी लेते है|
आज ही आइए और आनन्द लीजिए घर का बर्गर
पता :
घर का बर्गर
मॉल रॉड
दुकान नंबर 23
शिमला |
मोबाइल नंबर 2345436778
बालों के तेल पर विज्ञापन
क्या आप भी बालों की समस्या से परेशान है ?????????
तो आज ही लाएँ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बना एलोवेरा जेल
बनाए आपके बालों को काला , घना और लंबा |
यह तेल बालों का झड़ना ही नहीं रोकता बल्कि नए बाल भी उगाता है।
इस की हर बूंद में है, आम तेल के मुकाबले 3 गुना विटामिन ई ।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें हमारे TOLL FREE NO 188456456 |