विज्ञप्ति के बारे में यह सत्य कथन है
[अ] यह अन्य पुरुष शैली में लिखी जाती हैं
[ब] इसमें किसी को संबोधित नहीं किया जाता
[स] विज्ञप्ति का प्रचार प्रसार करने के लिए समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाता है
[द] उपयुक्त सभी
Answers
Answer:
(द) उपयुक्त सभी
Explanation:
l hope it is correct
Answer:
सही विकल्प होगा...
(ब) इसमें किसी को संबोधित नहीं किया जाता
Explanation:
विज्ञप्ति लिखित सम्प्रेषण का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
स्पष्टीकरण ⦂
विज्ञप्ति के बारे में यह कथन असत्य है कि इसमें किसी को संबोधित नही किया जाता है। कोई भी सरकारी विभाग अपने किसी निर्णय, आदेश अथवा घोषणा संबंधित कोई भी सूचना को जब जनसाधारण तक पहुंचाना चाहता है, तो वह इसके लिए विज्ञप्ति जारी करता है और यह विज्ञप्ति सरकारी गजट तथा समाचार पत्र में प्रकाशित की जाती है। विज्ञप्ति अन्य पुरुष शैली में होती है, और इसका मुख्या उद्देश्य आम जनता में सरकारी सूचना का प्रचार करना होता है।
विज्ञप्ति कैसे लिखी जाती है
● कार्यालय का नाम एवं पता
● पत्रावली क्रमांक एवं दिनांक
● शीर्षक( विज्ञप्ति)
● विज्ञप्ति जारी करने वाले अधिकारी की पोस्ट उसका नाम( सबसे नीचे उलटे साइड या दाहिनी ओर)
समाचार में छपवाने के लिए विज्ञप्ति को तैयार कर आवश्यक निर्देशों के साथ संपादक समाचार पत्र को भेजा जाता है । इसके लिए अखबारों को शुल्क अदा किया जाता है ।
प्रेस विज्ञप्ति का अर्थ- प्रेस कम्यूनिके अधिक औपचारिक( formal) है और समाचारपत्रों में उसका प्रकाशन बिना किसी संशोधन के उसी रूप में कर दिया जाता है इसके विपरीत, प्रेस नोट को समाचारपत्रों के सम्पादक अपनी मर्जी से संक्षिप्त अथवा परिवर्द्धित कर सकते है । पर दोनों का उद्देश्य जनता को सरकारी निर्णय से अवगत कराना है ।
प्रेस- विज्ञप्ति को रचना-( 1) आरम्भ में प्रकाशन का नियत समय दिया जाता है । निश्चित तिथि के पहले प्रेरा- विज्ञप्ति का प्रकाशन निषिद्ध है, बाद में किया जा सकता है ।( 2) प्रेस- विज्ञप्ति के आलेखन का सार रूप एक शीर्षक में दिया जाता है, जो उसका मूल होता है ।( 3) अन्त में मुख्य सूचना अधिकारी को प्रचारित करने का आदेश दिया जाता है ।
learn more about it
https://brainly.in/question/46667876
https://brainly.in/question/46695135