Hindi, asked by riddhi9672qt, 11 months ago

वृक्षों का महत्व बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
296

Answer:

स्थान :- पटना

दिनांक :- ०८/०२/२०

प्रिय अनुराग

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी स्वस्थ और ठीक-ठाक होंगे । दरअसल मैं आपको इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि वृक्षारोपण सभी जगहों पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है । वृक्ष हमारे लिए क्या महत्व रखते हैं , यह सब कोई जानता है । हमारी जरूरतें वृक्षों पर भी निर्भर करती है । इंसान के बराबर वृक्ष माने जाते हैं क्योंकि हम जो ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं , वह पेड़ ही छोड़ते हैं । इससे हमारा रिश्ता बहुत ज्यादा मजबूत होता है । वृक्ष वृक्ष के ढेर सारे फायदे हैं , इनसे हमें फल , लकड़ी , छाव , गोंद , औषधि , कागज जैसी ढेर सारी चीजें हमें वृक्ष से ही मिलती है । हमें वृक्षों की कटाई पर रोक लगानी चाहिए । और सभी जगह वृक्षारोपण पर जोर देना चाहिए । आशा करता हूं तुम्हें बहुत अच्छी तरह समझ में आई होगी ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

निशांत पाणिनि

Answered by kotechamilan63
10

Answer:

वृक्ष के ढेर सारे फायदे हैं , इनसे हमें फल , लकड़ी , छाव , गोंद , औषधि , कागज जैसी ढेर सारी चीजें हमें वृक्ष से ही मिलती है । हमें वृक्षों की कटाई पर रोक लगानी चाहिए । और सभी जगह वृक्षारोपण पर जोर देना चाहिए । आशा करता हूं तुम्हें बहुत अच्छी तरह समझ में आई होगी ।

Similar questions