Hindi, asked by palluburumkar87, 5 months ago

विनम्रता से होने वाले 10 लाभ​

Answers

Answered by pariharvikrantsingh2
3

Explanation:

बचपन से ही माता-पिता द्वारा दिये गये संस्कार व अब तक के जिये इतने लम्बे जीवन के आधार पर जो बात अनुभव की है, वह यह है कि जो दुर्लभ से दुर्लभ वस्तु हम किसी बल से प्राप्त नहीं कर सकते, वह हमें विनम्रता के बल पर सहज ही प्राप्त हो जाती हैं।

चाहे कोई भी क्षेत्र हो, हम विनम्रता से अपना काम बहुत ही आसान बना सकते हैं। आप कहीं भी जाइये, यदि आपने किसी से बैठने के लिये विनम्रतापूर्वक सीट मांगी तो कोई वजह नहीं कि जगह न होते हुये भी वह आपको इंकार कर दे।

विनम्रता से मनुष्य स्वयं तो श्रेष्ठ बन ही जायेगा, अपनी भावी-पीढ़ी को भी सुसंस्कारित कर सकता है।

एक दिन की बात है। हमें रात्रि की गाड़ी से किसी दूसरे शहर जाना था।

रात्रि का समय था। हम लोग स्टेशन पर बैठे गाड़ी की प्रतीक्षा कर रहे थे। गाड़ी आई तो हमने देखा कि सभी डिब्बों में दरवाजे अंदर से बंद थे। काफी प्रयत्न करने के बावजूद कोई अंदर से दरवाजा खोलने को तैयार न था।

गाड़ी छूटने का समय हो गया था। तभी हमने उसी नुस्खे का इस्तेमाल किया और विनम्रतापूर्वक दरवाजा खोलने का आग्रह किया। तभी एक सज्जन ने आकर दरवाजा तो खोला ही, बल्कि बैठने के लिये अपने पास ही सीट भी दे दी।

hope you help

please send thanks for me

have a great day

Answered by ganeshpurohitgg
11

Answer:

i hope my answers help you

Attachments:
Similar questions