Social Sciences, asked by pathaniadivya0, 1 month ago

♥♥♥♥विपक्ष किसको कहा जाएगा? उसकी क्या भूमिका है?!!

(Who will be called the opposition? What is his role?)
!!
give me answer in Hindi and English both!! ​

Answers

Answered by shishir303
6

¿ विपक्ष किसको कहा जाएगा? उसकी क्या भूमिका है ?

✎... विपक्ष से तात्पर्य उस पक्ष से है, जो प्रत्यक्ष चुनाव में सत्ता पाने से वंचित रह जाता है। अर्थात वह सरकार बनाने लायक पर्याप्त सीटें नहीं प्राप्त कर पाता और जिस दल बहुमत प्राप्त नहीं हो पाता और वह सत्ताधारी दल के विपक्ष के रूप में सदन में जाता है।

विपक्ष एक बड़ा राजनीतिक दल भी हो सकता है। अमेरिका या ब्रिटेन जैसी दो दलीय में व्यवस्था में विपक्ष केवल एक राजनीतिक दल से निर्मित होता है, जबकि भारत जैसी बहुदलीय शासन व्यवस्था में विपक्ष कई दलों से बना हो सकता है।  

विपक्ष की भूमिका सरकार में सकारात्मक होनी चाहिए। उसे सरकार के क्रियाकलापों पर निरंतर नजर रखनी चाहिए और सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों की कमियों पर निरंतर आपत्ति जतानी चाहिए। विपक्ष को व्यर्थ के हंगामी से बचना चाहिए जैसा कि आजकल सदन में देखने में आता है, विपक्ष व्यर्थ की बात पर भी हंगामा शुरू कर देता है।

विपक्ष को जनता से संबंधित मुद्दों को उठाते हुए सरकार को निरंतर चेताते रहना चाहिए ताकि सरकार निरंकुश ना होने पाए।

एक लोकतंत्र में यदि एक मजबूत सरकार है तो एक मजबूत विपक्ष होना भी उतना ही आवश्यक है, ताकि लोकतंत्र में कोई भी सरकार निरंकुश ना होने पाए।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions