विश्व में सबसे ज्यादा साक्षरता दर किस देश का
Answers
Answer:
विश्व में सबसे ज्यादा साक्षरता दर किस देश काविश्व में सबसे ज्यादा साक्षरता दर किस देश काविश्व में सबसे ज्यादा साक्षरता दर किस देश काविश्व में सबसे ज्यादा साक्षरता दर किस देश का
Explanation:
Brainleist me please
Answer:
आंकड़ों के अनुसार 1990 में नेपाल की साक्षरता दर 33 फीसदी थी जो 2015 में बढ़कर 66 फीसदी हो गई है। इसी तरह बांग्लादेश की साक्षारता 1990 में जो 35.3 फीसदी थी वो 2015 में बढ़कर 61 फीसदी हो चुकी है। इथोपिया की बात करें तो यहां भी 1990 में साक्षरता दर 27 फीसदी थी लेकिन 2015 में बढ़कर यह आंकड़ा 49.1 फीसदी हो चुका है। 1990 में भारत में साक्षरता दर 48.2 फीसदी थी। हालांकि कुछ ऐसे देश भी हैं जहां साक्षरता दर 100 फीसदी है लेकिन इन्हें आप उंगलियों पर गिन सकते हैं। इसमें एंडोरा, फिनलैंड, लग्जमबर्ग, ग्रीनलैंड और नार्वे शामिल है।
2011 में हुई जनगणना के अनुसार केरल (93.91%) भारत का सर्वाधिक साक्षर राज्य है। बिहार में यह दर जहां 63.82 फीसदी है वहीं तेलंगाना 66.50 फीसदी साक्षर है। इसके बाद लक्ष्यद्वीप (92.28%), मिजोरम (91.58%), त्रिपुरा (87.75 %) और गोवा (87.40%) भी सूची में शामिल हैं