Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

विट्ठल का चयन आलम आरा के नायक के रूप में हुआ लेकिन उन्हें हटाया क्यों गया ? विट्ठल ने पुनः नायक होने के लिए क्या किया? विचार प्रकट कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
251
उत्तर :
विट्ठल को आलम आरा फिल्म में नायक की भूमिका से असली हटाया गया था क्योंकि उन्हें उर्दू बोलने में मुश्किल आती थी। इसके कारण वे संवादों को ठीक से नहीं बोल पाते थे । लेकिन उन्होंने इसे अपना अपमान समझा और न्यायालय में मुकदमा दायर कर दिया। उनका मुकदमा उस समय के जाने माने वकील मोहम्मद अली जिन्ना ने लड़ा। इस मुकदमे में विट्ठल की जीत हुई और वह दोबारा आलम आरा फिल्म के नायक बना दिया गए

आशा है कि यह उत्तर अवश्य आपकी मदद करेगा।।
Answered by Anonymous
77

Answer:

पहले फिल्म के नायक के लिए विट्ठल का चयन किया गया।

परन्तु इन्हें उर्दू बोलने में मुश्किलें आती थीं। इसी कमी के कारण उन्हें हटाकर उनकी जगह मेहबूब को नायक बना दिया गया।

पुन: अपना हक पाने के लिए उन्होंने मुकदमा कर दिया।

विट्ठल मुकदमा जीत गए और भारत की पहली बोलती फिल्म के नायक बनें।

Similar questions