History, asked by ghjfku1901, 11 months ago

वाटरगेट स्कैंडल क्या था?

Answers

Answered by Anonymous
6
▶The Watergate scandal was a major political scandal that occurred in the United States during the early 1970s.
Answered by student8116
0

Explanation:

रिपब्लिकन पार्टी के नेता और तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन दोबारा राष्ट्रपति बनना चाहते थे। इसके लिए उनके प्रतिद्वंद्वी पार्टी डेमोक्रेट के मंसूबों को पता करने के लिए उन्होंने जासूसी शुरू कर दी। निक्सन ने निजी स्वार्थों को पूरा करने के लिए सरकारी अधिकारों और मशीनरी का दुरुपयोग करे हुए डेमोक्रेट पार्टी के हेडक्वार्टर में फोन टेप करवाए। उन्होंने वॉशिंगटन डीसी स्थित वाटरगेट कॉम्पलेक्स में डेमोक्रेट नेशनल पार्टी के हेडक्वार्टर ऐसी मशीन लगाईं, जिससे वहां होने वाली बातें निक्सन सुन सकें। इस वाटरगेट स्कैंडल का खुलासा 17 जून 1972 को हुआ था। घटना के दिन सिक्युरिटी गार्ड फ्रैंक विल्स ने कॉम्पलेक्स के दरवाजों को खुला पाया और उसने कई टेप बरामद किए। मामले की रिपोर्ट पुलिस की गई।

Similar questions