History, asked by nitishkumar1942002, 2 months ago

वैदिक आर्यों का प्रमुख भोजन क्या था​

Answers

Answered by ranjansriwastav1069
0

Answer:

मैंने अपने समय की इतिहास पुस्तकों मे पढ़ था कि आर्य लोग खाने मे गेहूँ चावल का प्रयोग तो करते ही थे लेकिन यह मांस मदिरा का भी प्रयोग करते थे धार्मिक अनुष्ठानो मे बैल ओर गाय की बली दी जाती थी महिलाओं को भी हर प्रकार से उत्सवो मे भाग लेने की आजादी थी आर्य लोग ईरान अफगानिस्तान के रास्ते सिन्ध मे प्रांत मे आएं थे यहां से सारे भारत मे फैले इनको सभ्य कहा जाता था जो जातिया मूल भारत की थी वह अनार्य या असभ्य कहलाती थी ।कुछ मिला कर आर्य हर प्रकार से मासाहारी थे आज भी पूर्वोत्तर राज्य के लोग अपने आप को आर्य की नस्ल मानते हैं पर वहाँ गौमास खाया जाता है ।

Similar questions