Hindi, asked by yashwanth1423, 1 year ago

विद्यालय, गुरुजी, छुट्टी, बंदर, डंडा, पेड़, केला, ताली, बच्चे, भूख। इन शब्दों को पढ़कर तुम्हारे मन में कुछ बातें आई होंगी। इन सब चीज़ों के बारे में एक छोटी-सी कहानी बनाओ और अपने साथियों को सुनाओ।

Answers

Answered by bhatiamona
135

Answer:

विद्यालय में गुरु जी विद्यार्थियों को बिठा कक्षा में पढ़ा रहे थे| कुछ देर बाद आधी छुट्टी का समय होने वाला था| तभी एक बंदर वहाँ आ गया| गुरु जी डंडा लेकर उसके पीछे भागे बंदर पेड़ पर चढ़ गया| एक बच्चे ने बंदर की तरफ केला फेंका| बंदर को भूख लगी थी| वह केला लपककर खा गया| सब बच्चे बंदर हो केला लपककर खाता देखकर ताली बजाने लगे| केला खाकर चला गया|

Answered by JackelineCasarez
8

कहानी बनाओ

Explanation:

एक बार विद्यालय में गुरु जी विद्यर्थियों को पढ़ा रहे थे तभी छुट्टी की घंटी बज गयी | गुरु जी अपना सामान लेकर कक्षा से जा ही रहे थे कि अचानक एक बन्दर दिखायी दिया | उसे भगाने के लिए उन्होंने उसकी ओर डंडा फेंका तो वह भागकर झट से पेड़ पर चढ़ गया | इतने में कुछ बच्चे केला लेकर उसके पीछे गए ये सोचकर की शायद बन्दर भूखा हो | लेकिन बन्दर नीचे ही नही आ रहा था तो एक बच्चे ने केला उसकी ओर फेंका तो बन्दर ने उसे लपक लिया और झट से खा लिया | यह देखकर सभी बच्चे ज़ोर ज़ोर से ताली बजने लगे और सभी ख़ुशी ख़ुशी घर की ओर रवाना हुए |

Learn more: कहानी-लेखन

brainly.in/question/33411761

Similar questions