विद्यालय, गुरुजी, छुट्टी, बंदर, डंडा, पेड़, केला, ताली, बच्चे, भूख। इन शब्दों को पढ़कर तुम्हारे मन में कुछ बातें आई होंगी। इन सब चीज़ों के बारे में एक छोटी-सी कहानी बनाओ और अपने साथियों को सुनाओ।
Answers
Answer:
विद्यालय में गुरु जी विद्यार्थियों को बिठा कक्षा में पढ़ा रहे थे| कुछ देर बाद आधी छुट्टी का समय होने वाला था| तभी एक बंदर वहाँ आ गया| गुरु जी डंडा लेकर उसके पीछे भागे बंदर पेड़ पर चढ़ गया| एक बच्चे ने बंदर की तरफ केला फेंका| बंदर को भूख लगी थी| वह केला लपककर खा गया| सब बच्चे बंदर हो केला लपककर खाता देखकर ताली बजाने लगे| केला खाकर चला गया|
कहानी बनाओ
Explanation:
एक बार विद्यालय में गुरु जी विद्यर्थियों को पढ़ा रहे थे तभी छुट्टी की घंटी बज गयी | गुरु जी अपना सामान लेकर कक्षा से जा ही रहे थे कि अचानक एक बन्दर दिखायी दिया | उसे भगाने के लिए उन्होंने उसकी ओर डंडा फेंका तो वह भागकर झट से पेड़ पर चढ़ गया | इतने में कुछ बच्चे केला लेकर उसके पीछे गए ये सोचकर की शायद बन्दर भूखा हो | लेकिन बन्दर नीचे ही नही आ रहा था तो एक बच्चे ने केला उसकी ओर फेंका तो बन्दर ने उसे लपक लिया और झट से खा लिया | यह देखकर सभी बच्चे ज़ोर ज़ोर से ताली बजने लगे और सभी ख़ुशी ख़ुशी घर की ओर रवाना हुए |
Learn more: कहानी-लेखन
brainly.in/question/33411761