Hindi, asked by Ranveer115, 11 months ago

विद्यालय के मुख्य द्वार पर बैठे खोमचे वाले को हटाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखें।​

Answers

Answered by cuteprincess17
84

Answer:

विद्यालय के गेट पर मध्यावकाश के समय ठेले और रेहड़ी वालों द्वारा जंक फूड बेचे जाने की शिकायत करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर उन्हें रोकने का अनुरोध कीजिए ।

पताः ....................

दिनांक: ................

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

राजकीय उच्चतम बाल विद्यालय,

मोती बाग,

नई दिल्ली।

विषय: मध्यावकाश के समय ठेले और रेहड़ी वालों द्वारा जंक फूड बेचे जाने की शिकायत करते हुए पत्र।

महोदय/महोदया,

मेरा नाम तरूण शर्मा है। मैं कक्षा 10वीं बी. में पढ़ता हूँ। मैं आपका ध्यान मध्यावकाश के समय ठेले और रेहड़ी वालों द्वारा जंक फूड बेचे जाने की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ।

बच्चे इसे खाकर बीमार पड़ रहे हैं। हमारे स्कूल में कैंटीन न होने के कारण बच्चे इसे खाने को विवश है। अत: आपसे प्रार्थना है कि आप यथाशीघ्र इस विषय पर ठोस कदम उठाएँ। आपके इस कार्य के लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

रोहित

Answered by bhatiamona
51

विद्यालय के मुख्य द्वार पर खोमचे वाले को हटाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र  

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

सर्वोदय विद्यालय,

शिमला (हिमाचल प्रदेश)

आदरणीय सर,

               सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं मेरा नाम सर्वेश राणा है। मैं कक्षा 10 सेक्शन बी का छात्र हूँ। सर, मैं आपका ध्यान एक समस्या की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ। हमारे विद्यालय के गेट के बाहर बड़ी संख्या में खोमचे वाले खाने-पीने की तरह-तरह की वस्तुओं का खोमचा लगाते हैं। इंटरवल में बहुत से छात्र-छात्रायें इन लोगों से वह चीजें खरीदते हैं। लेकिन मैंने देखा है कि उनके खाने-पीने की चीजें बेहद निम्न क्वालिटी की होती हैं। जिन अक्सर मक्खियां मंडराती रहती हैं। ऐसी चीजे सेहत की दृष्टि से ठीक नही हैं, जिसे खाने से अक्सर बच्चे बीमार पड़ जाते हैं।

सर आपसे अनुरोध है कि आप गेट के पास ऐसे खोमचे वालों के खोमचा लगाने पर प्रतिबंध लगाएं। ताकि बच्चे ऐसी हानिकारक बाजारी चीजें खाने से बचें और अपने घर से स्वास्थ्यवर्धक नाश्ता लेकर  आने को प्रेरित हों। आशा है आप शीघ्र उचित कार्यवाही करेंगे।

धन्यवाद,

आपकी आज्ञाकारी छात्र ,

सर्वेश राणा

कक्षा - 10B

अनुक्रमांक -26

सर्वोदय विद्यालय

शिमला (हिमाचल प्रदेश)

Similar questions