विद्यालय के प्रधानाचार्य को खेल प्रतियोगिता करवाने के लिए पत्र
plz it is important
Answers
सेवा में
श्रीमती प्रधानाचार्य जी,
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला
बिलासपुर
छत्तीसगढ़
विषय : विद्यालय में खेल प्रतियोगिता आयोजन l
आदरणीय अध्यपिका जी,
मैं रत्ना मिश्रा जो कि आपके विद्यालय की हॉकी टीम का कप्तान हु आपसे निवेदन करती हूँ ,की आप हमारे विद्यालय में एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन करें l खेल प्रतियोगिता का आयोजन हमारे कुछ पडोसी विद्यालय के साथ किया जाएlऐसा करने से हमारे अपने वाले टूर्नामेंट में अभ्यास में सहायता होगी l इस प्रतियोगिता से हम अपनी कमियों के बारे में जान पाएंगे और आने वाले टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन होगा l जिससे हमारे विद्यालय का नाम रोशन होगा l
आपकी अति कृपा होगी
रत्ना मिश्रा कप्तान हॉकी टीम l
thankyou so much
SOLUTION
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
रा॰ इ॰ कालेज
सेक्टर-201301
नोएडा
विषय- खेल सामग्री उपलब्ध कराने के लिए पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, हमारे विद्यालय के परीक्षा परिणाम सदैव अच्छे आते हैं वही खेल के क्षेत्र में भी यह आगे है परंतु यहाँ पर खेल के लिए प्रर्याप्त सामग्री नहीं है।।
अतः आपसे निवेदन है कि हमें पर्याप्त सामग्री उपलब्ध कराकर हमारे खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाए।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नितिन कुमार
कक्षा- 7
कप्तान क्रिकेट टीम
दिनांक - 20.05.20xx