Hindi, asked by Guriya947277, 4 months ago

विद्यालय में अवकाश के लिए प्रधानाचार्या को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by Bhartiswaran
3

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

आदर्श उच्च विद्यालय

पालम, दिल्ली - 110077

14 मार्च, 20..

विषय : 2 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना – पत्र।

आदरणीय महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मैं कल से बीमार हूँ और डॉक्टर ने मुझे 2 दिन तक आराम करने की सलाह दी है। इसीलिए मै 2 दिन तक स्कूल नहीं आ पाउँगा।

अतः आपसे अनुरोध है की मुझे 14 मार्च तथा 15 मार्च 20.. तक का अवकाश देने की कृपा करें। इसके लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र,

पंकज सोनी

Answered by satyampal9818
0

1. सेवा में,

प्रधानाचार्य मोहदय,

1हिन्दी स्कूल

भुवनेश्वर (ओडिशा)

दिनांक – 15/09/2020

विषय – बहन की शादी के लिए अवकाश प्रदान हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 10 का विद्यार्थी हूँ। मेरे घर में मेरे बहन की शादी है जिसकी दिनांक 10/09/2020 है , जिसका सारा कार्य भार मुझे ही संभालना है क्योंकि मै अपने पिता का इकलौता पुत्र हु और मेरे पिता जी की तबियत खराब है इसी कारण मुझे 10/09/2020 से 11/09/2020 तक का अवकाश चाहिए।

अतः मुझे अवकाश प्रदान करने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम – स्वाधीन शर्मा कक्षा – 10 A

रोल नंबर – 1234

2. प्रधानाचार्य महोदय,

1हिन्दी इण्टर कॉलेज फैजाबाद ( उ. प्र. )

दिनांक – 08/09/2020

विषय – बुखार होने पर अवकाश स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 11 का विद्यार्थी हुं मुझे पिछले 3 दिनों से तेज ज्वर था इसीलिए मैं 05/09/2020 से 07/09/2020 तक स्कूल उपस्थित नही हो सका।अतः मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।

धन्यवाद सहित

आपका आज्ञाकारी छात्र

Similar questions