Science, asked by ankitkanojia532, 8 months ago

विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए हस्तकला तथा चित्रकला की वस्तुएं की प्रस्तुति करने के लिए विज्ञापन विशेषताएं तथा उद्देश्य स्थान समय स्थिति पिक्चर​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

मप्र शासन द्वारा आयोजित हस्तकला प्रदर्शनी में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर के विद्यार्थियों द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन एवं विक्रय किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक ग्रामीण हाट मेला मुकेश जैन, हस्तशिल्प पेरामेटर आफिसर अर्पणा देशमुख एवं स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर फैशन डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष शैलबाला बैरागी आदि उपस्थित थे।

इस प्रदर्शनी में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय की मनीषा रघुवंशी, पूजा शर्मा, कामना बैरागी, शैली बैरागी, दिपा शर्मा, किरण महंत, नेहा, हार्दिक बैरागी, उर्मिला वैष्णव, रूपाली, हर्ष अग्रवाल आदि विद्यार्थियों ने कई तरह की हस्त शिल्प वस्तुओं का निर्माण किया। इन बहुत सुंदर एवं कलात्मक वस्तुओं का विक्रय भी किया। इस दौरान प्रबंधक ग्रामीण हाट मेला मुकेश जैन ने एसवीएन के छात्रों की हस्तकला का प्रोत्साहन किया और कहा कि यदि बच्चे इसी तरह ग्रामीण संस्कृति से जुडे़ रहे तो भारत की कला पुनः उभर कर आएगी।

Similar questions