विद्युत-हीटर में तार की कुंडली किस धातु की बनी होती है ?
Answers
Answered by
5
Answer:
Nichrome
Explanation:
Nichrome used in Electric Heater
Answered by
3
विद्युत- हीटर में तार की कुंडली निक्रोम (Nichrome) धातु की बनी होती है :
विद्युत- हीटर में तार की कुंडली निक्रोम (Nichrome) धातु का बनाने का कारण :
- निक्रोम धातु निकेल (Nickel ) और क्रोमियम ( Chromium ) से बना मिश्रा धातु है।
- यह अतयंत गर्मी पैदा करने वाला मिश्र धातु है।
- इसका उच्च -ताप पर जल्दी ऑक्सीकरण नहीं होता है।
- यह उच्च - ताप पर जल्दी पिघलता नहीं है अर्थात इसकी गलनांक (1400 डिग्री सेल्सियस ) अत्यधिक होती है।
- इसमें उत्पन्न होने वाली ताप इसमें प्रवाहित विद्युत् धारा पर निर्भर करता है।
- इसकी प्रतिरोधकता अत्यधिक होती है।
- इसका प्रतिरोध भी अन्य विद्युत चालकों की अपेक्षा अत्यधिक होती है।
Know More
Q.1.- किस उपकरण में विद्युत ऊर्जा का ध्वनि ऊर्जा में रूपान्तरण होता है
Click Here -https://brainly.in/question/11849246
Q.1.- विधुत हीटर किसे कहते हैं?
Click Here - https://brainly.in/question/14034850
Similar questions