Accountancy, asked by tusharkumar80589, 7 months ago

*व्यापार के स्वामी द्वारा निजी उपयोग हेतु माल लेने पर किससे डेबिट किया जायेगा?*

1️⃣ आहरण खाता
2️⃣ पूंजी खाता
3️⃣ क्रय खाता
4️⃣ विक्रय खाता​

Answers

Answered by Shiekhabdullah97201
1

Answer:

Explanation:

PUNJI

Answered by sureeshravi
0

Answer:

व्यापार के स्वामी द्वारा निजी उपयोग हेतु माल लेने पर आहरण खाता को डेबिट किया जायेगा।
तथा, सही उत्तर विकल्प नंबर 1 आहरण खाता है।

Explanation:

आहरण खाता:

किसी व्यापार मे व्यापार के स्वामी द्वारा अपने निजी खर्च के लिए व्यापार मे से जो रोकड़ा या माल निकाला जाता है उसे आहरण या निजी व्यय कहते हैं। और यदि कोई व्यापारी अपने व्यापार मे से कोई सम्पत्ति अपने निजी प्रयोग के लिए लेता है तो उसे भी आहरण माना जायगा। इस लेन-देन का हिसाब हैम आहरण खाते को डेबिट करके अभिलेख करते है।

इस प्रश्न में व्यपार का स्वामी अपनी निजी उपयोग के लिए व्यापर से माल निकाल रहा है

इस प्रकार आहरण खाता डेबिट होगा और माल खाता क्रेडिट होगा।






Similar questions