व्यक्तिवाचक जातिवाचक संज्ञा में क्या अंतर है
Answers
Answer:
जिन संज्ञा शब्दों एक व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं, जैसे—राम, श्याम, कुर्सी, पटना, बिहार आदि। जिन संज्ञा शब्दों से जाति का बोध होता है, उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।
Explanation:
- HOPE it will help dude........
जिन संज्ञा शब्दों एक व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं, जैसे—राम, श्याम, कुर्सी, पटना, बिहार आदि।
जिन संज्ञा शब्दों से जाति का बोध होता है, उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।
इसके दो भेद हैं— द्रव्य वाचक एवं समूहवाचक।
जिन संज्ञा शब्दों से किसी एक व्यक्ति का बोध न होकर, पूरे समूह का बोध हो, उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं, जैसे—दल, पुस्तकालय, सेना, समिति, आयोग, परिवार, पुलिस आदि।
जिन संज्ञा शब्दों से किसी द्रव्य, सामग्री, धातु, पदार्थ आदि का बोध हो, उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं, जैसे—सोना, चांदी, गेहूँ, चावल, ऊन आदि।