Business Studies, asked by Adhyatma1833, 11 months ago

व्यवसायिक जोखिम होने की संभावना नहीं होती है I

(क) सरकारी नीतियों में परिवर्तन से (ख) अच्छे प्रबंध से
(ग) कर्मचारियों की बेईमानी से (घ) बिजली गुल होने से

Answers

Answered by rosebary7835
0

Answer:

b hai iska jabab

Answered by nikitasingh79
3

Answer:

अच्छे प्रबंध से व्यवसायिक जोखिम होने की संभावना नहीं होती है I

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ख) अच्छे प्रबंध से सही उत्तर है।  

Explanation:

★★  अनिश्चितता जोखिम का मुख्य कारण है। अनिश्चितता किसी भी व्यवसाय की एक अंतर्निर्मित विशेषता है। मूल्य की मांग में उतार-चढ़ाव, मांग और आपूर्ति के गलत अनुमान, प्राकृतिक आपदाएं आदि।

जोखिम व्यवसाय का एक अनिवार्य हिस्सा है। जोखिम के कुछ तत्वों के बिना कोई व्यवसाय नहीं चलाया जा सकता है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्नलिखित में से किस को व्यवसायिक उद्देश्य की श्रेणी में वर्गीकृत नहीं किया जा सकता :

(क) विनियोग (ख) उत्पादकता

(ग) नवप्रवर्तन (घ) लाभदायकता

https://brainly.in/question/12311585

ऐसे धंधे को किस नाम से पुकारते हैं? जिसमें लोग नियमित रूप से दूसरों के लिए कार्य करते हैं और बदले में परिश्रमिक प्राप्त करते हैं I

(क) व्यवसाय (ख) रोजगार

(ग) पेशा (घ) इनमें से कोई नहीं I

https://brainly.in/question/12311583

Similar questions