Hindi, asked by neelamredhu8179, 1 year ago

वन संरक्षण की महत्त्व को बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखो

Answers

Answered by geniusji1234
5
May be this is helpful

Or make this type other letters
Attachments:
Answered by bhatiamona
15

वन संरक्षण की महत्त्व को बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखो|

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

प्रिय रिकी  ,

        हेल्लो रिकी आशा करती हूँ कि तुम ठीक होगी। आज हमारे विधालय में वन संरक्षण की महत्त्व बताने के लिए वन विभाग से आए थे | हमें काफ़ी बाते बताई और बहुत मज़ा आया जान के | मैं तुन्हें भी इस पत्र के माध्यम से वन संरक्षण की महत्त्व के बारे में बताना चाहती हूँ|

1.वनों का संरक्षण हमारें लिए महत्वपूर्ण महत्व है। यह वायु प्रदूषण की जांच करता है|

2.पक्षियों और घोंसलों को रहने के लिए आश्रय प्रदान करता है|

3.वन मिट्टी की उर्वरता बढ़ाता है|

4.ऑक्सीजन आपूर्ति करता है, वायु प्रदूषण रोकने में मदद करता है, नमी नियंत्रण करता है, जल प्रदूषण रोकने में मददगार, मृदा की उर्वरता बढ़ने के साथ अपरदन रोकना। अतः वनों का संरक्षण आवश्यक है।

अगर हम वन समाप्त कर देंगे वर्षा, मौसम, धरती के आस-पास के तापमान इत्यादि पर बुरा असर  पड़ेगा| इसलिए हमें वनों कको नुकसान नहीं पहुंचाना चहिए|

तुम्हारीं सहेली,

रितु.

Similar questions