History, asked by priyanshu7981, 1 year ago

वन विनाश किसे कहा जाता है

Answers

Answered by nitinjtc
31
वनोन्मूलन का अर्थ है वनों के क्षेत्रों में पेडों को जलाना या काटना ऐसा करने के लिए कई कारण हैं; पेडों और उनसे व्युत्पन्न चारकोल को एक वस्तु के रूप में बेचा जा सकता है और मनुष्य के द्वारा उपयोग में लिया जा सकता है जबकि साफ़ की गयी भूमि को चरागाह (pasture) या मानव आवास के रूप में काम में लिया जा सकता है। पेडों को इस प्रकार से काटने और उन्हें पुनः न लगाने के परिणाम स्वरुप आवास (habitat) को क्षति पहुंची है, जैव विविधता(biodiversity) को नुकसान पहुंचा है और वातावरण में शुष्कता (aridity) बढ़ गयी है। साथ ही अक्सर जिन क्षेत्रों से पेडों को हटा दिया जाता है वे बंजर भूमि में बदल जाते हैं।
Answered by theking20
17

वन विनाश के लिये प्रयुक्त किया जाने वाला शब्द है 'डीफॉरेसटशन' ।

वन विनाश को वनोन्मुलन भी कहा जाता है जिसका अर्थ है वनों का खात्मा करना या उनका विनाश करना।

पृथ्वी पर वनों का क्षेत्र दिनों दिन कम होता जा रहा है और इसके अनेकों कारण हैं चाहे वो पृथ्वी पर बढती जनसंख्या हो, विभिन्न देशों के विकास में मददगार बढ़ता आधुनिकीकरण, शोभा बढ़ाने के लिए इस्तेमाल में आ रही अनेकों घर सजाने के सामान, बढ़ती हुई औषधियों की मांग या अन्य कोई ज़रूरत।

वन विनाश का कारण मनुष्य ही है। मनुष्य ही पृथ्वी के विनाश का एकमात्र कारण है और यह अनेकों कारणों से इसमे अपनी भागीदारी दे रहा है।

Similar questions