वर्कशीट
पाठ 17 वीर कुंवर सिंह
प्रश्न 1 वीर कुंवर सिंह ने जगदीशपुर की रियासत को किस प्रकार खो दिया?
प्रश्न 2 जगदीशपुर की रियासत हारने के बाद कुंवर सिंह ने कौन-कौन से स्थानों की यात्रा की व अंत में कहां जाकर उन्हें शांति मिली?
प्रश्न 3 1857 का स्वतंत्रता संग्राम सबसे पहले कहां से शुरू हुआ और किसने सबसे पहले विद्रोह किया और उस विद्रोह का क्या परिणाम हुआ ?
प्रश्न 4 वीर कुंवर सिंह का जन्म कब और कहां हुआ। उनके प्रेरणा के स्त्रोत कौन बने?
प्रश्न 5 वीर कुंवर सिंह कब और कौन सी विजय के बाद स्वर्ग सिधार ?
friends if u give the correct answer of all the questions then I will give 39 thanks + 200 points + follow
Answers
प्रश्न 1 वीर कुंवर सिंह ने जगदीशपुर की रियासत को किस प्रकार खो दिया?
➲ वीर कुंवर सिंह ने जगदीशपुर रियासत की कमान अपने पिता की मृत्यु के बाद संभाली थी, लेकिन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में जब वे क्रांतिकारियों गतिविधि में शामिल हो गए और इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया, तो अंग्रेजों के साथ संघर्ष में 13 अगस्त 1857 को उनकी सेना अंग्रेजों से परास्त हो गई और उन्होंने जगदीशपुर रियासत को खो दिया।
प्रश्न 2 जगदीशपुर की रियासत हारने के बाद कुंवर सिंह ने कौन-कौन से स्थानों की यात्रा की व अंत में कहां जाकर उन्हें शांति मिली?
➲ जगदीशपुर रियासत को खोने के बाद कुंवर सिंह ने सासाराम, मिर्जापुर, रीवा, कालपी, कानपुर, लखनऊ, आजमगढ़ जैसी जगहों की यात्रा की और जगदीशपुर रियासत को स्वतंत्र कराने के प्रयास को जारी रखा। 30 अप्रैल 1858 को उन्होंने आजमगढ़ में अंग्रेजों को हराते हुए जगदीशपुर रियासत को स्वतंत्र करा ही लिया। अंत में यही पर उन्हें शांति प्राप्त हुई।
प्रश्न 3 1857 का स्वतंत्रता संग्राम सबसे पहले कहां से शुरू हुआ और किसने सबसे पहले विद्रोह किया और उस विद्रोह का क्या परिणाम हुआ ?
➲ 1857 का स्वतंत्रता संग्राम सबसे पहले मेरठ छावनी में शुरू हुआ। था जहां मंगल पांडे के नेतृत्व वाली सैनिक बटालियन ने विद्रोह कर दिया, उस विद्रोह के कारण पूरे देश में स्वाधीनता संग्राम की आग भड़क गई और पूरे देश में जगह-जगह लोक देश स्वाधीनता के लिये आंदोलन और विद्रोह करने लगे।
प्रश्न 4 वीर कुंवर सिंह का जन्म कब और कहां हुआ। उनके प्रेरणा के स्त्रोत कौन बने?
➲ वीर कुंवर सिंह का जन्म बिहार के शाहाबाद जिले के जगदीशपुर रियासत में सन 1782 ईस्वी में हुआ था। उनके पिता का नाम साहबजादा सिंह और माता का नाम पंचरतन कुंवर था। उनके पिता जगदीशपुर रियासत के जमींदार थे।
वीर कुंवर की प्रेरणस्रोत जगदीशपुर रियासत के जंगलों में रहने वाले ‘बसुरिया बाबा’ थे। जिन्होंने वीर कुंवर सिंह के मन में देशभक्ति की भावना को जागृत किया था
प्रश्न 5 वीर कुंवर सिंह कब और कौन सी विजय के बाद स्वर्ग सिधार ?
➲ वीर कुंवर सिंह 23 अप्रैल 1858 को जगदीशपुर रियासत पर अपनी विजय पताका फहराने के 3 दिन बाद 26 अप्रैल 1858 को स्वर्ग सिधार गए।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○