Hindi, asked by saratroy, 5 months ago

वर्तमान समाज में जो हरिहर काका जैसे वृद्ध व्यक्तियों के प्रति युवा पीढ़ी का क्या कर्तव्य होना चाहिए?​

Answers

Answered by shalu4573
63

Answer:

वर्तमान पीढ़ी का अपने बुजुर्गों के प्रति कर्तव्य

Explanation:

वर्तमान पीढ़ी का यह कर्तव्य है कि वह अपने बड़े बुजुर्गो की सेवा करे उनके प्रति सादर भाव रखें ।जिससे कि आज के बदलते युग में वो खुद को दुनिया से कटता या अलग होता ना समझे आज का युग तकनीकी का है तो यह हमारा प्रमुख कर्तव्य होना चाहिए कि किसी को अपने अंदर हीन भावना ना आए और वह भी हमारे साथ बदलती दुनिया का उसी तरह लुफ्त उठाए जिस तरह हम लेते हैं।

उनको डांटना या बत्मिजी से बात करने से उनके दिल को ठेस नहीं पहुचानी चाहिए। हममें इतना सब्र होना चाहिए कि हम उनकी मुश्किलों को सुलझा सके । बुजुर्ग हमेशा से ही हमारे लिए मार्गदर्शक रहे है और रहेंगे । जो कुछ है जैसा है उनसे है उनका उन्न सब चीजों के लिए आभार प्रकट करना चाहिए।

Answered by SanHolo2050
13

Answer:

above answer is correct

pls mark brainliest

Similar questions