Hindi, asked by rajalakshmikumar2022, 1 day ago

varthaman kall example​

Answers

Answered by PragyaKuamriGREAT
0

Answer:

राम आम खा रहा है।

दिनेश पेड़ से फल तोड़ रहा है।

आज मारा जन्मदिन है।

Explanation:

क्या आप जानते हैं वरतमान काल क्या होता है ?

अगर जानते है तो इसे नज़रअंदाज़ कर सकते है। और अगर आप नहीं जानते तो वर्तमान काल की ये परिभाषा पढ़िये -------------

वर्तमान काल व्याकरणिक परिभाषा के अनुसार, क्रिया के जिस रूप से वर्तमान समय में मौजूद कोई स्थिति या किसी घटना के होने का संकेत मिलता है उसे 'वर्तमान काल' कहते हैं।

इसके तीन उदाहरण मैंने ऊपर दे दिये हैं। ☝☝

Answered by divinesha2007
0

वह पढ़ाई कर रहा है।

उम्मीद करती हूं की यह आपकी सहायता करेगा।

Similar questions