Hindi, asked by aarav0126, 1 year ago

Vatavaran ki Shudhta mein yuva pidi ka sahyog?

Answers

Answered by mchatterjee
0

युवा पीढ़ी को देश का भविष्य माना जाता है। जो मानना गलत नहीं है। युवा पीढ़ी देश के अमूल्य रत्न है अगर यह न हो तो देश के भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती। युवा की सोच दमदार होती है क्योंकि तकनीकी युग को साथ लाकर जन्में है युवा जहां लोगों की सोच मर जाती है वहां युवा की सोच काफी काम आती है।


आज हमें एक ओर कुछ युवा सोते हुए या अपने लिए जीने वाले युवा दिखते हैं वहीं दूसरी ओर देश के लिए ,समाज के लिए कुछ हटकर करने वाले भी युवा दिखते हैं। जो हर खतरे से लड़ने को तैयार होते हैं।


आज युवा के प्रयास और सोशल मीडिया में सक्रिय रहने के कारण की मुसीबत से लोगों को छुटकारा मिलता है एवं समस्याओं का समाधान भी होता है।

Answered by ferozpurwale
3

Answer:

युवा पीढ़ी को देश का भविष्य माना जाता है। जो मानना गलत नहीं है। युवा पीढ़ी देश के अमूल्य रत्न है अगर यह न हो तो देश के भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती। युवा की सोच दमदार होती है क्योंकि तकनीकी युग को साथ लाकर जन्में है युवा जहां लोगों की सोच मर जाती है वहां युवा की सोच काफी काम आती है।

आज हमें एक ओर कुछ युवा सोते हुए या अपने लिए जीने वाले युवा दिखते हैं वहीं दूसरी ओर देश के लिए ,समाज के लिए कुछ हटकर करने वाले भी युवा दिखते हैं। जो हर खतरे से लड़ने को तैयार होते हैं।

आज युवा के प्रयास और सोशल मीडिया में सक्रिय रहने के कारण की मुसीबत से लोगों को छुटकारा मिलता है एवं समस्याओं का समाधान भी होता है।

Similar questions