Hindi, asked by nitrogeneous8483, 1 year ago

Very easy linea abut chandee shekhar azad in hindi

Answers

Answered by Anonymous
0
चंद्रशेखर आज़ाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख क्रन्तिकारी थे। 

इनका जन्म 23 जुलाई 1906 में मध्यप्रदेश के भाबरा नामक गाँव में हुआ था। 

आपके पिता पंडित सीताराम तिवारी तथा माता का नाम जगरानी देवी था। 

मूलरूप से आजाद का परिवार उन्नाव जिले की बदरका का रहने वाला था। 

15 वर्ष की आयु में आपने गांधी जी के असहयोग आंदोलन में हिस्सा लिया। 

रामप्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव इनके प्रमुख सहयोगी थे। 

9 अगस्त 1925 को हुई काकोरी लूट में आजाद ने अहम् भूमिका निभाई। 

उन्होंने सन 1928 में लाला लाजपत राय के कातिल सॉन्डर्स की हत्या की थी।

आज़ाद ने कसम खाई थी कि वह ब्रिटिश सरकार के हांथों कभी भी गिरफ्तार नहीं होंगे

27 फ़रवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में ब्रिटिश सेना ने इन्हें घेर लिया। 

ब्रिटिश सेना का बहादुरी से सामना करते हुए आखिरी गोली उन्होंने स्वयं को मार ली। 

भारत देश के इस महान सपूत का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से अंकित रहेगा।  

Similar questions