Vidhayika mein mahilaon parikshan vidhayika ko majbut Karega vipaksh
Answers
विधायिका में महिलाओं पर आरक्षण विधायिका को मजबूत करेगा....
विपक्ष —
विधायिका में महिलाओं का आरक्षण विधायिका को मजबूत करेगा, यह बात सुनने में अच्छी है लेकिन खाली विधायिका में आरक्षण हो जाने महिलाओं की स्थिति मजबूत हो जाएगी, यह बात पूरी तरह सत्य नहीं है। जरूरत है कि महिलाओं के प्रति सोच में बदलाव लाया जाए।
भले ही राजनीति में महिलाओं की भागीदारी कम है इसके लिए उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए विधायिका में महिलाओं का आरक्षण का प्रावधान किया गया है, लेकिन जीवन के अन्य क्षेत्र भी ऐसे हैं जिनमें महिलाओं की भागीदारी बहुत कम है और इसका कारण महिलाओं के प्रति और असमानता का व्यवहार है।
समाज में आज भी महिलाओं को दोयम दर्जे का समझा जाता है, इस सोच में बदलाव की जरूरत है। जब हमारी सोच आधुनिक और प्रगतिशील होगी तथा पुरुष और महिलाएं समान स्तर पर आंके जायेंगे। जीवन के हर क्षेत्र में महिलाएं समान रूप से भागीदारी होंगी, तब विधायिका में महिलाओं के आरक्षण की जरूरत ही नही रह जायेगी।