Vigyan aur kalakar per Maharshi prabandhan ko kaise Lagu Kiya Ja sakta hai
Answers
Explanation:
किसी विषय विशेष में विशेषज्ञता प्राप्त व्यक्ति के लिए विशिष्ट भाषा व शब्दावली का इस्तेमाल करना स्वाभाविक होता है। इससे उस विशेष क्षेत्र में कार्य करने में आसानी होती है, लेकिन एक विषय विशेषज्ञ के लिए यह भी ज़रूरी है कि वह ‘वास्तविक’ दुनिया के साथ संवाद स्थापित करने की सामर्थ्य बनाए रखे और यदि वह सामर्थ्य खो गया है तो उसे वापस हासिल करने का प्रयास करे। वैज्ञानिक छवियाँ सभी वर्ग के लोगों, चाहें वे किसी भी उम्र के हों या उन्हें कितना भी अनुभव हो, को साथ लाने में मददगार होती हैं। ‘द साइंस, आर्ट एंड राइटिंग’ यानी ‘सॉ’ (SAW) मिश्रित पाठ्यक्रम की ऐसी पहल है जिसमें विज्ञान की छवियों से कुछ एडवेंचर्स की शुरुआत होती है। विज्ञान पर केन्द्रित विज्ञान, कला और लेखन का यह सम्मिश्रण दैनिक जीवन और ज्ञान प्राप्ति में विज्ञान को समाहित करने का एक सशक्त माध्यम है।