Hindi, asked by priyankamukim1papcfn, 1 year ago

Vigyapan Ki Duniya Par nibandh

Answers

Answered by sohil88
14

आज कल के वाणिज्यिक विज्ञापन मै अक्सर कुछ न कुछ नाय देखने को मिल रहा है कंपनी के नये नये विज्ञापन नये नये तरीके से पर्सारीत किये जा राहे है जैसे की रूपा फ्रान्त्लैन के हाल ही के विज्ञापन मै दर्शया गया है की एक बाईक पे जाते हुये आम आदमी के लिये ट्राफिक पोलीस रस्ता दे देती है ओर transport मिनिस्टर को रोक दिया जाता है ओर जब मिनिस्टर साहब बोलते है की "हम transport मिनिस्टर हुं" तो हवलदार का केहना होता है की "रूपा फ्रान्त्लैन पेह्न्ने वाले हमेशा आगे रेहते है" जहान हमे इस तरह हमारे मन्त्रिओ को एक विज्ञापन में रोक दिया जाता है वही हमारे मंत्री ओर सेनसर बोर्ड ऐसे विज्ञापनओ को रोकने मै असमर्थ है शायद अब उन्हे भी चिंता नही की आगे आने वाले विज्ञापन मै क्या दिखाया जाएगा /

जहा' एक तरफ तंबाकू को रोकने का अभियान किया जा रहा है वही T .V के विज्ञापन मै अच्छे अच्छे फिल्मी सितारो को लेके विज्ञापन बनाये जा रहे है वहा पर कोई रोक नही है "चेनी खेंनी चेन से मजा लो " व अन्य कई ऐसे विज्ञापन प्रसारित किये जा रहे है जिनको देख के युगल किशोर अवस्था मै ही तंबाकू का सेवन शुरू कर रहे है आज लगभग ६०% लोग तंबाकू का सेवन कर रहे है यहा तक की महिलाओं मै भी तंबाकू कि बनी सभी चीज़े पसंदीदा है उनको रोके तो रोके कोन पान गुटका तंबाकू सिगरेट की तो बिक्री दिन प्रती दिन बढती जा रही है हुमारी सरकार इन चीजो पे ध्यान ही नही दे रही है ओर तंबाकू काम्प्निया दिल खोल के प्रचार प्रसार करने मै लागी है कभी कभी तो सरकारी विज्ञापन जिसमे कहा जाता है की तंबाकू सेवन ना करे इससे केंसार होता है ओर उसके बाद किसी न किसी तंबाकू कंपनी का विज्ञापन आ जाता है अब समझ मै ये नही आता है की सरकार तंबाकू पे रोक लागा रही है या उसे बडवा दे रही है ये है हमारी विज्ञापन की दुनिया /

जहान हम सुरज को देवता केहते है वही एक glucon D के विज्ञापन मै सूर्य को शेतन की शकाल दि गाई है ओर दिखाया गया है की सूर्य पाईप से लोगो के ताकत को पी रहा है जहान एक तरफ सूर्य की पूजा की जाती है वही एक तरफ सूर्य को शेतन बना दिया अब ये सोचने वाली बात है की उस विज्ञापन को देखने मै किसी को कोई हर्ज नही है सुबह - सुबह सूर्य को जल दिया जाता है ओर उसके बाद TV मै सूर्य को शेतन की शकाल मै दिखाया जाता है यहा भी किसी को कोई लेना देना नही पर उस विज्ञापन से बिक्री बढ जाती है सेनसर बोर्ड को कोई फरक नही पडता ओर ऐसे विज्ञापन बनाने वाली कंपनी को भी कोई फरक नही पडता इससे क्या अंदाज लागाय जा सकता है विज्ञापन की दुनिया मै कोई भी करिष्मा हो सकता है ओर कोई किसी को रोकने वाला नही है ओर जो रोकने की बात करे उसे पागल केह देते है

अच्छे कामो के लिये सरकारी व अन्य अभियान सब हलके पडते दिखाई दे रहे है पर जीन पदार्थो पर रोक लागी जा रही है उनकी बिक्री व विज्ञापन अच्छी उंचाई छु रहे है इस विज्ञापन की दुनिया मै कुछ भी हो सकता है कंपनी अपने विज्ञापन के लिये कुछ भी दिखा सकती है और इससे किसी को कोई परेशानी नही /

Similar questions