Geography, asked by suabkhan, 10 months ago

Vikas se aap kya samajhte hain​

Answers

Answered by Anonymous
2

Vikas Naam bhi hota hai

or

Vikas se hum Development bhi samajte hai

Answered by sahilkalange
2

विकास की अवधारणा और इसका अधिगम से सम्बन्ध

विकास का अर्थ (Meaning of Development):

विकास की अवधारणा और इसका अधिगम से सम्बन्ध– विकास प्रगतिशील परिवर्तनों के रूप मे स्वीकार किया जाता है जिसका अर्थ है परिवर्तन. परिवर्तन एक ऐसी प्रक्रिया है जो हर समय चलती रहती है. मनुष्य की अभिवृद्धि एवं विकास माँ के गर्भ से प्रारम्भ होकर जन्म के बाद जीवन भर चलता रहता है. विकास कई अवस्थाओं से होकर गुजरता है, किसी अवस्था में तीव्र होती है तो किसी में मन्द तो किसी में सामान्य. यहां व्यक्तिगत भिन्नता भी देखने को मिलती है. मानव अभिवृद्धि से तात्पर्य उसके शरीर के बाह्य एवं आन्तरिक अंगों में होने वाली वृद्धि से होता है, जबकी मानव विकास से तात्पर्य उसकी अभिवृद्धि के साथ-साथ उसके शारिरीक एवं मानसिक व्यवहार में होने वाले परिवर्तनों से होता है. विकास की प्रक्रिया एक अविरल, क्रमिक एवं सतत् प्रक्रिया होती है. आयु बढ़ने के साथ बालक का शारिरीक, मानसिक, सम्वेगत्म्क, क्रियात्मक, भाषगत एवं समाजिक विकास होता है. अनुभवों के द्वारा वह नये-नये कार्यों को सीखता है, पुराने कामों को समार्जन भी करता है. विकास में परिपक्वता की ओर बढ़ने का निश्चित क्रम होता है जिसमे एक व्यवस्था होती है. उदहारण के तौर पर यदि किसी वृक्ष के बारे में कहा जाय की वृक्ष में अभिवृद्धि तो हुई है पर विकास नही हुआ तो इसका मतलब ये है की वृक्ष की लम्बाई, चौड़ाई और डालियों में तो वृद्धि हुई है पर फल-फूल नही रहा है.

Similar questions