Vishwas Patra Mitra Jeevan Ki Ek aushadhi hai
Answers
Answer: जिस प्रकार औषधि शरीर को रोगों से मुक्त करती है और तरह - तरह की बीमारियों को दूर करके व्यक्ति को स्वास्थ्य प्रदान करती है । उसी प्रकार यदि जीवन में एक सच्चा या विश्वासपात्र मित्र हो तो वह व्यक्ति के जीवन की कठिनाई रूपी रोगो को दूर कर देता है ।
Explanation: मित्रता दिखावटी नहीं होनी चाहिए उसमें विश्वास पात्रता जैसी भावना कूट - कूट कर भरी हुई होनी चाहिए । जब भी एक मित्र निराश होकर धैर्य खो बैठे या किसी प्रकार की परेशानी में उलझ जाए तो दूसरा मित्र उसे उसके कर्तव्य पथ पर ले जाने हेतु सच्चा प्रयास आरंभ कर दें ।
वही मित्र विश्वासपात्र कहलाता है जो दूसरे मित्र के संकट में ,पीड़ा या तकलीफ में अथवा अन्य किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों के उपस्थित होनेपर अपने मित्र के साथ खड़ा रहता है ।
जो अपने मित्र के जीवन से सभी प्रकार की कठिनाइयों को शांतिपूर्वक दूर करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहता है । बगैर किसी को बताए अपने़ मित्र की समस्या सुलझाने कि पुरजोर कोशिश करता है । ऐसे सच्चे या विश्वासपात्र मित्र पर आंख बंद करके विश्वास किया जा सकता है । ऐसा विश्वासपात्र मित्र औषधि के समान होता है |
Explanation:
जिस प्रकार औषधि मरणासन्न व्यक्ति को भी संकट से उबार लेती है सामान्य मित्र तो शायद नहीं किंतु उसी प्रकार एक विश्वास पात्र मित्र व्यक्ति को उसके जीवन- संकट से बाहर कर लेता है। विश्वासपात्र मित्र हमारा बड़ा हितेषी होता है, इसलिए वह हमारे जीवन में समय- समय पर पैदा होने वाली रूग्णताओं को दूर करने में, मार्ग की बाधाओं को हटाने में सहायता करता है। वह हमारी तब मदद करता है जब हम जीवन के किसी गहरे संकट से गुजर रहे होते हैं, वह तन- मन -धन से जुड़ता है और जीवन के संकट से उबारने लेता है। मित्र में हितेषी भाव होता है इसलिए वह हमारे जीवन के रोग को देखकर औषधि की तरह कटु सलाह भी देता है। वह हमारे दोस्तों को लेकर हमारा निंदक भी होता है ताकि हम निर्दोष बने। इसलिए एक विश्वासपात्र मित्र हमारे लिए एक अच्छी औषधि की भूमिका अदा कर हमारे जीवन को स्वस्थ रखता है।