India Languages, asked by Puppy7989, 1 year ago

What is answer of fansi ka samay suraj nikalne ke pahle kyon kiya jata h kisi aur samay kyun nhi?

Answers

Answered by Anonymous
1
जेल मैन्युअल के तहत फांसी सूर्योदय से पहले के समय दी जाती है क्योंकि जेल के अन्य कार्य सूर्योदय के बाद शुरू हो जाते हैं। अन्य कार्य प्रभावित न हो इसलिए सुबह फांसी दी जाती है। कितनी देर के लिए फांसी में लटकाया जाता है। फिलहाल इसके लिए कोई निर्धारित समय नहीं फिक्स किया गया है, लेकिन दस मिनट बाद डाक्टर का पैनल फांसी के फंदे में ही चेकअप कर बताता है कि वह मृत है कि नहीं उसी के बाद मृत शरीर को फांसी के फंदे से उतारा जाता है।

ये हैं वो कारण जिनकी वज़ह से संभवत: सूर्योदय से पहले ही फांसी की सजा दी जाती है।

A-नैतिक वजहें

हमारे समाज में ऐसा माना जाता है कि फांसी की सज़ा जिसको सुनाई गयी हो, उसको पूरा दिन इंतज़ार नहीं कराना चाहिए, इससे उसके दिमाग पर गहरा असर पड़ता है इसलिए उसे सुबह उठाया जाता है, फिर उसे नित्यकर्म से निवृत्त होकर फांसी के लिए ले जाया जाता है।

B-सामाजिक वजहें

अपराधी को फांसी देना समाज के लिए एक बुरी और खासी बड़ा समाचार होता है। इसका समाज में गलत प्रभाव न हो इसको ध्यान में रखकर सूर्योदय से पहले फांसी दे दी जाती है। सुबह के वक्त कैदी भी मानसिक तौर पर भी कुछ हद तक तनावमुक्त रहता है।

C-प्रशासनिक वजहें

फांसी के पहले और बाद में कई तरह की प्रक्रियाएं पूरी करनी पड़ती हैं, जैसे मेडिकल टेस्ट, कई रजिस्टरों में एंट्री और कई जगह नोट्स देने होते हैं। इसके बाद लाश को उसके परिवार वालों को भी सुपुर्द करना होता है। शायद ये भी एक बड़ा कारण है सूर्योदय से पहले फांसी दिए जाने का।


Similar questions