what is the moral value of chapter harihar kaka of class 10
Answers
◆ इस कहानी से हमें यह शिक्षी मिल्ती है कि लालच के स्थान पर हमे स्बंध तथा इंसानियत को महत्व देन चाहिए।
आशा है आपको ये मद्त करे।
हरिहर काका कहानी मोरल
‘हरिहर काका’ नामक कहानी ‘मिथिलेश्वर’ द्वारा लिखी गई है|
हरिहर काका कहानी मोरल यानि सीख यह है कि जीवन में रिश्ते नाते केवल पैसों पर ही टिके होते है। व्यक्ति को कभी भी अपनी सम्पत्ति अपने जीते जी अपनी संतान के नाम नही करनी चाहिये। व्यक्ति को ये समझना चाहिये कि जो सम्पत्ति वह अपनी संतान को देना चाहता है, वो सम्पत्ति उसके मरने के बाद स्वतः ही उसकी संतान की हो जायेगी। ऐसे जीते जी सम्पत्ति संतान या किसी रिश्तेदार के नाम लिखने से क्या फायदा। क्या वो संतान या रिश्तेदार सम्पत्ति पाते ही बदल जायें और जीते जी उस व्यक्ति को दुत्कार दें।
अगर सम्पत्ति संतान के नाम न करके अपने पास ही रखेंगे तो संतान कम से कम सम्पत्ति के लोभ में ही सही सम्मान तो करेगी।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/15634344
हरिहर काका' पाठ में किस यथार्थ को उजागर किया गया है? उससे आपको क्या सीख मिलती है?