Social Sciences, asked by Sindhudevi1547, 1 year ago

Why caste is considered as the sole of the social groups?

Answers

Answered by uttamtooldie27p3k9w2
0
हमारा समाज जो है जातीय समूह में बटा हुआ है चाहे वह किसी भी वर्ग का हो चाहे वह किसान हो या व्यापारी हो मध्यम वर्ग उच्च वर्ग हो हर वर्ग में यह   जो वर्तमान परिस्थिति है वह आपको स्पष्ट रूप से नजर आएगी हर समाज में हर वर्ग में आपको जातिगत अंतर स्पष्ट रूप से दिख जाएगा ऐसे  में यह स्पष्ट हो जाता है कि लोग अपने जाति से अलग नहीं होना चाहते उसकी तुलना अगर किसी जाति से अलग हो जाते हैं तो वह ऐसा माना जाता है कि वह जाति से अलग होने से वह  सामाजिक ढांचे से अलग हो जाएंगे समाजीकरण की दृष्टि से अगर देखा जाए तो लोग सोचते हैं कि अगर वह किसी जाति आसनों का हिस्सा नहीं है तो वह समाजीकरण का हिस्सा नहीं है जबकि ऐसा नहीं है वर्तमान  हाशिए के नजर से अगर देखा जाए तो समाजीकरण में ऐसे वर्ग और समूह के लोग जो सामूहिक ढांचे में नहीं बने हैं वह लोग समाजीकरण में अलग-थलग दिखाई पड़ते हैं और ऐसे लोग बहुत ही काफी दुखी होते हैं क्योंकि समाजीकरण की दृष्टि से उनमें एक मोरल सपोर्ट नहीं मिल पाता है ऐसे लोग जो होते हैं  उन लोगों को उन लोगों का एक तरह से सामाजिक बहिष्कार हो जाता है लोग उनसे मिलने से कतराते हैं ओवरऑल कहां जाए तो वह लोग उनसे सामाजिक दूरियां तक बना लेते हैं

uttamtooldie27p3k9w2: please click thanks and rate it
Similar questions