Write a letter for improvement in school playground to principal
Answers
Answered by
2
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
( स्कूल नाम एवं पता )
( जिला एवं राज्य नाम )
विषय - खेलने के मैदान को अच्छा बनाए जाने हेतु पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि हमारे स्कूल के खेल के मैदान में बारिश अौर आंधी के कारण हमारा मैदान पूरी तरह से छतीग्रस्त हो चुका है , जिससे बहुत सारे बच्चों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। बहुत बच्चे और अध्यापकतो स्कूल में ही विरोध कर रहे हैं।
अतः आपसे प्रार्थना है कि जल्द से जल्द मैदान का पुनः निर्माण करके हमारे सभी बच्चों पर कृपा कर हमें अनुग्रहित करे।
आपका का आज्ञाकारी शिष्य
नाम
कक्षा
दिनांक
Hope it helps you
Pls Mark As Brainlist Answer..
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
( स्कूल नाम एवं पता )
( जिला एवं राज्य नाम )
विषय - खेलने के मैदान को अच्छा बनाए जाने हेतु पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि हमारे स्कूल के खेल के मैदान में बारिश अौर आंधी के कारण हमारा मैदान पूरी तरह से छतीग्रस्त हो चुका है , जिससे बहुत सारे बच्चों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। बहुत बच्चे और अध्यापकतो स्कूल में ही विरोध कर रहे हैं।
अतः आपसे प्रार्थना है कि जल्द से जल्द मैदान का पुनः निर्माण करके हमारे सभी बच्चों पर कृपा कर हमें अनुग्रहित करे।
आपका का आज्ञाकारी शिष्य
नाम
कक्षा
दिनांक
Hope it helps you
Pls Mark As Brainlist Answer..
Similar questions