write a poem on how life was tough earlier in hindi
Answers
Answered by
2
यह यात्रा मुश्किल नहीं है, मुश्किल आप हैं। एक चट्टान अगर हजार बार भी सागर की लहरों से भींगता रहे, सागर में अगर वह डूब भी जाए तो वह घुलती नहीं है।
अगर आप मुझसे पूछें तो ऐसी कोई यात्रा होती ही नहीं, क्योंकि यात्रा करने के लिए एक दूरी की जरूरत होती है। आखिर आपमें और आपके अंतरतम में कितनी दूरी है? इस दूरी यानी यात्रा को पूरी करने के लिए आपको कितनी देर लगेगी? इस ‘यात्रा’ शब्द का इस्तेमाल एक यंत्र या साधन के तौर पर किया जाता है, वर्ना तो लोग सिर्फ बैठे रहेंगे। लेकिन जब आप यात्रा कहते हैं, तो लोग समझते हैं कि उन्हें कहीं पहुंचना है।
अगर आप मुझसे पूछें तो ऐसी कोई यात्रा होती ही नहीं, क्योंकि यात्रा करने के लिए एक दूरी की जरूरत होती है। आखिर आपमें और आपके अंतरतम में कितनी दूरी है? इस दूरी यानी यात्रा को पूरी करने के लिए आपको कितनी देर लगेगी? इस ‘यात्रा’ शब्द का इस्तेमाल एक यंत्र या साधन के तौर पर किया जाता है, वर्ना तो लोग सिर्फ बैठे रहेंगे। लेकिन जब आप यात्रा कहते हैं, तो लोग समझते हैं कि उन्हें कहीं पहुंचना है।
Similar questions