Computer Science, asked by savitabatanbigha, 6 months ago

Write a program in Java to accept the number of days and display the
result after converting it into number of years, number of months and
the remaining number of days.write the program in inputstream reader​

Answers

Answered by bishwasgaurav6
0

Answer:

Facebook

twitter

wp

Email

Affiliates

Funny Jokes: इसरो ने पप्पू को चांद पर भेजने का फैसला लिया...लेकिन आधे रास्ते में...

Funny Jokes: इसरो ने पप्पू को चांद पर भेजने का फैसला लिया...लेकिन आधे रास्ते में...

Publish Date:Sun, 27 Dec 2020 05:49 PM (IST)

Funny Jokes: जिंदगी में कुछ पल का मनोरंजन तनाव से मुक्ति दिलाता है। सभी हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है। ...

जिंदगी की आपाधापी से उपजी अकुलाहट, प्रतिस्पर्धा का कहर, अपनों से बढ़ती दूरियां, संवेदनाओं की सिकुड़ती जमीन, काम के बढ़ते घंटे और महत्वाकांक्षाओं की ऊंची उड़ानों ने हमारी जिंदगी को तनाव से भर दिया है। हालांकि, कोमल भावनाओं की टूटती इन कड़ियों के बीच खुश रहने के लिए हमारे पास एक उम्दा उपाय जोक्स या चुटकुले हैं। ये हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं। इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं। साफ तौर पर इसका लाभ हमें करियर की ग्रोथ के रूप में भी मिलता है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Funny Jokes:

1.

पिंकू को चांद पर भेजने का फैसला किया गया

लेकिन आधे रास्ते तक जाकर पिंकू रॉकेट से कूद गया और चिल्लाने लगा...

अरे मुझे बेवकूफ बना दिया इन लोगों ने, आज तो अमावस्या है, चांद तो होगा ही नहीं।

2.

मोहन: एक ताजा रिसर्च में बड़ी ही इंटरेस्टिंग चीज सामने आई है.

सोहन: क्या?

मोहन: यही कि सेल्फी लेते वक्त लड़की का और बीड़ी सुलगाते समय

आदमी का मुंह एक जैसा हो जाता है।

3.

माता-पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते वक्त दो बातों का ख्याल रखते हैं.

एक तो लड़का खाते-पीते घर का हो.

और दूसरी ये कि वो खाता-पीता न हो.

सभी हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है। हम शारीरिक तौर पर भी हल्का महसूस करते हैं, जिससे हमारी याददाश्त भी बढ़ जाती है। खुश रहने वाले व्यक्ति से हर कोई मिलना और संबंध बनाना चाहता है। ऐसे लोग परिवार और समाज के साथ ऑफिस में भी अधिक लोकप्रिय होते हैं। सही समय पर सटीक जोक्स से आप बेरंग माहौल में भी रंग घोल देते हैं। इससे आपकी पर्सनैलिटी आकर्षक होती है और लोग आपकी तरफ खिंचे चले आते हैं।

Answered by Shivu516
0

Answer:

import java.util.Scanner;

public class DaysConverter {

   public static void main (String [] args) {

       Scanner sc = new Scanner(System.in);

       //Taking input from the user

       System.out.println("Here, a month is considered to have 30 day");

       System.out.print("Enter days: ");

       int days = sc.nextInt();

       

       //Most important part comes here

       int years = days/365;

       int months = (days % 365) / 30;

       int Days = (days % 365) % 30;

                       

       //Printing the output

       System.out.println("Year/s : " + years);

       System.out.println("Month/s : " + months);

       System.out.println("Day/s : " + Days);

   }

}

Output:

Here, a month is considered to have 30 days

Enter days: 1234

Year/s : 3

Month/s : 4

Day/s : 19

Similar questions