Hindi, asked by αmαn4чσu, 10 months ago

Write an essay in hindi about आज का युवा कल का भविष्य​

Answers

Answered by subhalaxmimohanty085
4

युवा वह अवस्था होती है जब कोई लड़का बचपन की उम्र को छोड़ धीरे-धीरे वयस्कता की ओर बढ़ता है। इस उम्र में अधिकांश युवा लड़कों में एक जवान बच्चे की जिज्ञासा और जोश तथा एक वयस्क के ज्ञान की उत्तेजना होती है। किसी भी देश का भविष्य उसके अपने युवाओं पर निर्भर होता है। इस प्रकार बच्चों का सही तरीके से पोषण करने पर बहुत जोर दिया जाना चाहिए ताकि वे एक जिम्मेदार युवा बन सकें।

Answered by devidiya814
4

Answer:

Explanation:

भानुप्रतापपुर -!- युवा नेता ललित नरेटी ने नवीन पीएमटी बालक छात्रावास में आयोजित स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते कहा आज के युवा कल के भविष्य हैं। उन्हे स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना अधिकतम योगदान देना चहिए । उन्हें शिक्षा के अधिकार सहित अन्य अधिकारों की प्राप्ति के लिए आगे आना चहिए। लोगों को इसके लिये प्रेरित करने की जरूरत है। विधार्थियों को लक्ष्य प्रप्ति तक निरंतर मेहनत करना चाहिए। आज नशा मुक्त समाज बाने की जरूरत है। पत्रकारिता के विधार्थियों को स्वतंत्र रूप से अपना कलम चलाने की बात कही।

संयुक्त छात्रावास इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ब्लाक के विभिन्न छात्रावासों नवप्रवशी और वरिष्ठ विधार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम में दुर्गूकोंदल जनपद उपाध्यक्ष अयनु ध्रव, ऋषि राज नेताम आदि उपस्थित थे। युवा नेता ऋषि राज नेताम ने कहा छात्र एकता को बनाए रखे एवं बड़ा लक्ष्य रखते हुए प्रशासनिक सेवा के साथ-साथ एक अ'छे व्यवसायी बनने की कोशिश करें। विधाथियों को अपने विकास के साथ-साथ अपने पिछड़े भाइयों को आगे लाने में सहयोग करना चहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दुर्गूकोंदल के जनपद उपाध्यक्ष अयनू ध्रुव ने छात्रावासों में घटती संख्या पर दुख व्यक्त करते कहा छात्रावास की सुविधाओं के बारे में विधार्थियों को जानकारी दिया जाना चाहिए एवं उन्हें यहां रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए। जो माता-पिता हमें खाली झोला देकर भेजे हैं। उस झोले को हमें भरकर वापस ले जाने की कोशिश करना चाहिए। कार्यक्रम को भूतपुर्व छात्रावास अध्यक्ष सहदेव उसेंडी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ छात्र- छात्राओं द्वारा नवप्रवेशी छात्रावासियों का स्वागत किया गया। संयुक्त छात्रावास ईकाई का गठन किया गया इसमें हीरूराम उइके को सर्वसम्मेति से अध्यक्ष बनाया गया। उपध्यक्ष हेमलता कोला, सचिव श्यामा माहला, सहसचिव सतीश कोसमा को चुना गया। संचालन देवलाल नरेटी ने किया गया। कार्यक्रम में अधीक्षिका देवकी मंडावी, कुमार सिंह तोप्पा, खिलेश्वर कोसमा, चिमन लाल कोरेटी, घासुराम उसेंडी, संजय गौर, भुवन कोर्राम, रामलाल आचला, राजेंद्र चनाप, रोमन जारम, सुनील उसेंडी, हेमलता देहारी, गरिमा उसारे, कमलेश्वरी, प्रियंका, भुनेश मंडावी कल्याण सिंह, विनोद उसेंडी आदि उपस्थित थे।

Similar questions