Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

write an esssy on vigyan or jivan in hindi

answer fast please ...

Answers

Answered by rishisourav5
3


विज्ञान: वरदान या अभिशाप पर निबंध | Essay on Science : Blessing or Curse in Hindi!

आज का युग विज्ञान का युग है । हमारे जीवन का कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं है । प्राचीन काल में असंभव समझे जाने वाले तथ्यों को विज्ञान ने संभव कर दिखाया है । छोटी-सी सुई से लेकर आकाश की दूरी नापते हवाई जहाज तक सभी विज्ञान की देन हैं ।

विज्ञान ने एक ओर मनुष्य को जहाँ अपार सुविधाएँ प्रदान की हैं वहीं दूसरी ओर दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि नाभिकीय यंत्रों आदि के विध्वंशकारी आविष्कारों ने संपूर्ण मानवजाति को विनाश के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है । अत: एक ओर तो यह मनुष्य के लिए वरदान है वहीं दूसरी ओर यह समस्त मानव सभ्यता के लिए अभिशाप भी है ।

वास्तविक रूप में यदि हम विज्ञान से होने वाले लाभ और हानियों का अवलोकन करें तो हम देखते हैं कि विज्ञान का सदुपयोग व दुरुपयोग मनुष्य के हाथ में है । यह मनुष्य पर निर्भर करता है कि वह इसे किस रूप में लेता है । उदाहरण के तौर पर यदि नाभिकीय ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग किया जाए तो यह मनुष्य को ऊर्जा प्रदान करता है जिसे विद्‌युत उत्पादन जैसे उपभोगों में लिया जा सकता है ।

परंतु दूसरी ओर यदि इसका गलत उपयोग हो तो यह अत्यंत विनाशकारी हो सकता है । द्‌वितीय विश्व युद्‌ध के समय जापान के हिरोशिमा एवं नागासाकी शहरों में परमाणु बम द्‌वारा हुई विनाश-लीला इसका ज्वलंत उदाहरण है ।

विज्ञान के वरदान असीमित हैं । विद्‌युत विज्ञान का ही अद्‌भुत वरदान है जिससे मनुष्य ने अंधकार पर विजय प्राप्त की है । विद्‌युत का उपयोग प्रकाश के अतिरिक्त मशीनों, कल-कारखानों, सिनेमाघरों आदि को चलाने में भी होता है ।

इसी प्रकार चिकित्सा के क्षेत्र में विज्ञान ने अभूतपूर्व सफलताएँ अर्जित की हैं । इसने असाध्य समझे जाने वाले रोगों का निदान ढूँढ़कर उसे साध्य कर दिखाया है । यात्रा के क्षेत्र में भी विज्ञान की देन कम नहीं है । इसके द्‌वारा वर्षों में तय की जाने वाली यात्राओं को मनुष्य कुछ ही दिनों या घंटों में तय कर सकता है ।

हवाई जहाज के आविष्कार ने तो मनुष्य को पंख प्रदान कर दिए हैं । विज्ञान के माध्यम से मनुष्य ने चंद्रमा पर विजय प्राप्त कर ली है और अब वह मंगल ग्रह पर विजय प्राप्त करने की तैयारी कर रहा है । विज्ञान की देन असीमित है ।

Rishikesh.

rishisourav5: hi
rishisourav5: how r u
rishisourav5: oh ok
Answered by AJAYMAHICH
2
आज का युग विज्ञान का युग है। विज्ञान ने जीवन को सरल और सुविधापूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज जितना विज्ञान का बोलबाला है शायद ही किसी और का होगा। प्राचीनकाल के मनुष्य का जीवन इतना सरल नहीं था, जितना आज है। मनुष्य के लगातार प्रयासों ने और विज्ञान के चमत्कारों ने उसका स्वरूप ही बदलकर रख दिया है। वर्तमान समय में हम जिस आधुनिक युग में सांस ले रहे हैं, वे विज्ञान की ही देन है। आज घर बैठे ही टीवी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को एक ही समय में देखा जा सकता है। विज्ञान ने टीवी और रेडियो के माध्यम से दुनिया को एक कमरे में कैद कर लिया है। कंप्यूटर इस युग की सबसे बड़ी देन है। पूरी दुनिया जैसे एक डिब्बे के अंदर समाहित हो गई है। अब घर बैठे आप हज़ारों मील रहने वाले किसी अपने से बातचीत कर सकते हैं। पत्र के इतंज़ार में अबकई - कई दिनों तक आस लगाए रहने की आवश्यकता नहीं है। बस एक मेल किया और कुछ क्षणों में हालचाल जान लिया। हमारे जीवन में छोटी से छोटी वस्तु कहीं न कहीं विज्ञान का ही आविष्कार है। विज्ञान हमारे लिए ऐसा वरदान है , जिसने हमारे जीवन को सुखमय बना दिया है। हमारे दैनिक जीवन में भी विज्ञान ने अपना स्थान बना लिया है। घर में पानी गर्म करने की मशीन से लेकर हवादेने वाला पंखा भी विज्ञान का ही चमत्कार है। पानी ठंडा चाहिए तो फ्रिज का प्रयोग कीजिए। खाना बनाना है , तो गैस का प्रयोग कीजिए।कम समय में खाना बनाना है , तो माइक्रोवेव का प्रयोग कीजिए। डिब्बा बंद खाद्य और पेय पदार्थ विज्ञान की ही देनहै। अस्पताल से लेकर बाल काटने की दुकान तक में विज्ञान के छोटे - छोटे रूप दिखाई दे जाएँगे। हम कितना भी कहेंकी विज्ञान सही नहीं है परन्तु आज उसके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है।

AJAYMAHICH: wlcm
Similar questions