write essay on teachers day in hindi
Answers
Explanation:
ये सर्वविदित है कि हमारे जीवन को सँवारने में शिक्षक एक बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सफलता प्राप्ति के लिए वह हमें कई प्रकार से मदद करते है जैसे हमारे ज्ञान, कौशल के स्तर, विश्वास आदि को बढ़ाते है और हमारे जीवन को सही आकार में ढ़ालते है। अत: अपने निष्ठावान शिक्षक के लिए हमारी भी कुछ जिम्मेदारी बनती है। हम सभी को एक आज्ञाकारी छात्र के रूप में अपने शिक्षक का दिल से अभिनंदन करने की आवश्यकता है और जीवनभर अध्यापन के अपने निस्स्वार्थ सेवा के लिए साथ ही अपने अनगिनत स्वास्थ्यीयों के जीवन को सही आकार देने के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहिए। शिक्षक दिवस (जो हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है) हम सभी के लिए उन्हें धन्यवाद देने और अपना एक दिन उनके साथ रहनेाने के लिए ये एक महान अवसर है।
Answer:
heya mate. wassup. got confused don't worry I will be helping you forward also but first please mark me as the brainliest mate.
here's your answer;
जीवन में शिक्षक का किरदार बहुत खास होता है, वे किसी के जीवन में उस बैकग्राउंड म्यूज़िक कि तरह होते हैं, जिसकी उपस्थिति मंच पर तो नहीं दिखती, परंतु उसके होने से नाटक में जान आजाती है। ठीक इसी प्रकार हमारे जीवन मे एक शिक्षक की भी भूमिका होती है। चाहें आप जीवन के किसी भी पड़ाव पर हों, शिक्षक की आवश्यकता सबको पड़ती है।
भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन है। वे भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे जो इन पदों पर आसीन होने से पहले एक शिक्षक थे।
हमारे जीवन, समाज और देश में शिक्षकों के योगदान को सम्मान देने के लिये हर वर्ष 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाने के पीछे एक बड़ा कारण है। 5 सितंबर को ही भारत के एक महान व्यक्ति, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन था। वो शिक्षा के प्रति अत्यधिक समर्पित थे और एक अध्येता, राजनयिक, भारत के राष्ट्रपति और खासतौर से एक शिक्षक के रुप में जाने जाते थे।
hope it helps you my buddy:))
please buddy please mark me as the brainliest mate!!
have a nice day ahead mate:)!!