Hindi, asked by vaishnavi91, 1 year ago

write ten jokes in hindi.

Answers

Answered by Raviji11
10
1. संता पप्पू से शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़का में क्या अंतर है।

पप्पू- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा…..

और मुंह लटका हो तो लड़का शादीशुदा

2.पप्पू एक बार पार्टी में गया ,
वहाँ उसने दबा दबा के 10 बटर नान खा लिए ,,
थोड़ी देर बाद पेट में दर्द हुआ,,
भाग कर टॉयलेट में गया,,
पेट पकड़ कर बोला –

.
बहुत दर्द हो रहा है,,

..
हे भगवान या तो जान निकाल दे या नान निकल दे

3.गर्ल:- मैं तुम्हारे लिए आग पे चल सकती हूँ…

नदी में कूद सकती हूँ…

लड़का:- लव यू जानू..

क्या तुम मुझे अभी मिलने आ सकती हो…

..

गर्ल:- पागल हो क्या इतनी धूप में…

4. हरीश: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ?

पप्पू: कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था।

हरीश: लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?

पप्पू: मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “हैप्पी बर्थडे समस्या”!

5. डॉक्टर-
रात में टेंशन लेकर नही सोना चाहिये ।

मरीज –
तो क्या मायके भेज दें..?

6. ऐसे ना मुझे तुम देखो..

GST लगा दूंगा..

पैसे भी चुरा लुंगा तुमसे..

Tax भी लगा दूंगा..

गीतकार -: अरुण जेटली
संगीतकार -: मोदी जी

7. पत्नी ने पति से पूछा

पत्नी :
अच्छा यह बताओ
कि तुम मूर्ख हो या मैं ???

पति : (शान्त मन से)
प्रिये यह बात तो सब लोग
जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र
बुद्धि की स्वामिनी हो
इसलिए यह कभी हो ही नहीं
सकता कि तुम किसी मूर्ख
व्यक्ति से शादी करो

भाई का नाम आगे राष्ट्रपति पुरस्कार
के लिए भेजा गया है

8. हद तो तब,
सभी पार हो गई….

जब एक लड़का,
क्लास में,
मैडम से…..

May I Go To Toilet…..

बोलकर…..
मूवी देखने चला गया….!!

9. पति : शादी से पहले तुम्हारे कितने बॉयफ्रेंड थे..?

पत्नी चुप…

पति चिल्ला के : मैं इस ख़ामोशी को क्या समझूं..?

पत्नी : हाए रब्बा… गिन तो रही हूँ, चिल्ला क्यों रहे हो..

10. चौधराइन ने चौधरी से कहा:
“अब तू हुक्का मत पिया कर…”

चौधरी बोला:
“रै बावली… तन्नै के पता…
इसमें तीन देवता निवास करैं सैं…

नीचे जल देवता,
बीच में पवन देव…
और ऊपर अग्नि देवता…!!”

अब चौधरी हुक्का पीता है, और…
चौधराइन हाथ जोड़ के बैठी रहती है…!!
Answered by anishapriya182007
2

Answer:

  1. पानी की प्यास और मेरे फ्रेंड्स की बकवास आउट ऑफ़ कण्ट्रोल ही होती है.
  2. दिल ❤ ने कहा फ्रेंड
Similar questions