Hindi, asked by parvinderyadav3295, 1 year ago

Wrote a essay in Hindi about. Pollution

Answers

Answered by santosh5410
19

this essay is wrote in hindi i hope it may be help you☺☺☺☺

Attachments:
Answered by sofikulhussain001
14

                         प्रदूषण पर बड़ा निबंध

प्रस्तावना

      प्रदूषण आज के समय में एक चुनौती बन चुका है क्योंकि इसके कारण लोग अपने जीवन में कई तरह के खतरों को सामना कर रहे है। औद्योगिक कार्यों और कई अन्य माध्यमों से निकलने वाले कचरे के कारण वायु, जल और भूमि जैसे हमारे प्राकृतिक संसाधन दिन-प्रतिदिन और भी ज्यादे प्रदूषित होते जा रहे है। यह जल, वायु और भूमि में मिलने के बाद मानव तथा अन्य जीव जन्तुओं के स्वास्थ्य को प्रत्यक्ष रुप से प्रभावित करते है। जिससे की हमारे स्वास्थ्य पर कई तरह के नकरात्मक प्रभाव उत्पन्न हो जाते है।

शहरों में प्रदूषण

     वाहनों और यातायात साधनों के कारण शहरों में ग्रामीण क्षेत्रों के अपेक्षा प्रदूषण स्तर काफी ज्यादे है। उद्योगो और कारखानों से निकलने वाले धुएं के कारण शहरों में स्वच्छ वायु की गुणवत्ता काफी खराब हो चुकी है और यह वायु अब हमारें सांस लेने योग्य नही है। इसके अलावा जब सीवेज, घरेलु कचरा और उद्योगों तथा कारखानों से निकलने वाला कचरा जब नदियों, झरनों और समुद्र के पानी में मिल जाता है तो यह पानी को जहरीला और अम्लीय बना देता है।

गावों में प्रदूषण

     हालांकि गावों में शहरों के अपेक्षा प्रदूषण का स्तर काफी कम है लेकिन तेजी से हो रहे औद्योगिकीकरण के कारण अब गावों का स्वच्छ वातावरण भी प्रदूषित होता जा रहा है। बढ़ते यातायात संसाधनो और कीटनाशकों के कारण गावों में वायु और भूमि की गुणवत्ता काफी प्रभावित हुई है। इसके कारण भूजल भी दूषित हो गया है, जोकि आज के समय में कई बीमारियों का कारण बन गया है।

प्रदूषण की रोकथाम

      शहरों और गावों में बढ़ते प्रदूषण को मात्र लोगों में जागरुकता लाकर ही रोका जा सकता है। इसके लिए हमें कई महत्वपूर्ण कदम उठाने की आवश्यकता है जैसे कि वाहनों के उपयोग को कम करना, अधिक पेड़ लगाना, रसायनों और कीटनाशकों का कम उपयोग करना आदि ऐसे उपाय है जिनके द्वारा प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सकता है। इसके अलावा प्रदूषण की इस समस्या को देखते हुए सरकार को भी प्लास्टिक और पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है।

निष्कर्ष

      मानव निर्मित प्रोद्योगिकी में उन्नति के कारण ही प्रदूषण की यह समस्याएं उत्पन्न हुई है। इससे पहले प्रदूषण की यह समस्या काफी बढ़ जाये और खतरे के स्तर तक पहुंच जाये। हमें इसे रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने की आवश्यकता है। हम सब एक साथ मिलकर ही प्रदूषण की इस समस्या पर काबू पा सकते है और प्रदूषण के इस खतरे से निपट सकते है।

 

i hope help you

Similar questions