Hindi, asked by aslu2134, 1 year ago

योग्यता विस्तार - इस कविता में जो भाव आए हैं, उन्हीं भावों पर आधारित कवयित्री द्वारा रचित कुछ अन्य कविताओं का अध्ययन करें; जैसे- (क) मैं नीर भरी दुख की बदली (ख) जो तुम आ जाते एकबार ये सभी कविताएँ ‘सन्धनी' में संकलित हैं।

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

(क)मैं नीर भरी दुख की बदली  

यह कविता महादेवी वर्मा जी लिखी है | इस कविता में महादेवी वर्मा जी ने भारतीय नारी की व्यथा को बादल के माध्यम से वर्णन किया है।

लड़की का जीवन एक माटी की गुडिया की तरह जिसे अपनी ज़िन्दगी में हर मोड़ पर टूटने और समझोते करने पड़ते है | लड़की को बहार नहीं जाने दिया जाता , उसे शिक्षा से वंचित किया जाता है | हर समय उसे ही झुकना पड़ता है |

(ख) जो तुम आ जाते एकबार ये सभी कविताएँ ‘सन्धनी' में संकलित हैं।

यह कविता महादेवी वर्मा जी लिखी है | जो तुम आ जाते एकबार ये सभी कविताएँ ‘सन्धनी' में संकलित हैं।  इस कविता में किसी अपने को प्यार भरा संदेश दिया , उसकी कमी होने का अहसास का वर्णन किया है |

जब हम अकेले में किसी अपने को याद करते है , हमें कितना सहारा होता है उसके आने का |दिल खश  हो जाता, जीवन में खुशियाँ आ जाती| जो तुम आ जाते एकबार |

Similar questions