Yadi mobile na hota toh (a speech with quotation)
Answers
यदि मोबाइल न होता
मोबाइल विज्ञानं की सब से बड़ी देन है ।मोबाइल ने आज के दौर में क्रांति लाई है ।मोबाइल बहुत ही सुविधा पूर्ण है ,अब इंसान घर बैठे ही दूर कही अपने रिश्तेदार व मित्र से बात कर सकता है ।
अगर मोबाइल न होता तोह शायद आज भी हम वही चिठ्ठी द्वारा सन्देश भेजते ।हमारा सन्देश भेजने का माध्यम शायद आज भी पक्षी ही होते ।विज्ञानं के कारण ना ये सिर्फ बात करने का उपकरण है बल्कि इसके माध्यम से विभिन चित्र और वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है ।अब तोह बचे भी इस पर गेम खेल लेते है ।
मोबाइल बहुत लाभ कारी है ।अगर कोई आपत्ति आ जाए तोह सहायता के लिए तुरंत बुलाया जा सकता है ।मोबाइल ने मनुष्य का एकांत भी कम किया है ।इसलिए ये कहना सही है की मोबाइल ना होता तो हमारा क्या होता ।इसलिए हमें इसका प्रयोग उचित तरीके से करना चाहिए ।