yadi vruksh nhi hote toh (kalpanapradhank nibandh)
Answers
Answered by
2
What is ur question
kareenah:
if there were no trees essay in hindi
Answered by
2
यदि वृक्ष नहीं होते हो मनुष्य जावें भी नहीं होता । वृक्ष के कारण ही हम सांस ले पाते हैं उनके कारण ही हम बहत से ऐसे कार्य कर पाते ह जो शायद अगर हम न करे तो हमारा जीवन जीवन नहीं रहेगा जैसे वृक्ष की ही लकड़ी से हम बहुत सारे पदार्थ बना लेते हैं जैदी की कागज़ कुर्सी आदि। वृक्ष के कारण ही हम सब मनुष्य जी रहे हैं । परंतु फिर भी कुछ लोग वृक्ष काट ते रहते हैं सिर्फ अपने प्रॉफिट के लिए पर ये नही समझते की इससे उसका ही नुक्सान है। तो हमे वृक्ष को नही काटना चाहिए बल्कि और पेड़ उगने चाहिए। हमारे देश में पहले भी वृक्ष संरकचं के बहुत से कार्य हुए है जैसे की चिपको आंदोलन आदि। वृक्ष केवल हमे हवा और सामान ही नही देते बल्कि लकड़ी जलाकर बहुत से घर भी चलते हैं। हमे हर साल कम से कम एक वृक्ष लगाना चाहिए और अपने आस पास के लोगो को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
Similar questions