यह पोस्टर भोजन अधिकार अभियान द्वारा बनाया गया है।इस पोस्टर को पढ़ कर भोजन के अधिकार के बारे में सरकार के दायित्वों की सूची बनाइए।इस पोस्टर में कहा गया है कि "भूखे पेट भरे गोदाम! नहीं चलेगा, नहीं चलेगा!!" इस वक्तव्य को पृष्ठ 61 पर भोजन के अधिकार के बारे में दिए गए चित्र निबंध से मिला कर देखिए।
Answers
Answer with Explanation:
भोजन के अधिकार के बारे में सरकार के दायित्वों की सूची निम्न प्रकार से हैं :
(1) सरकार को बेरोजगारों को रोजगार देना चाहिए।
(2) सरकार को बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देना चाहिए।
(3) सरकार को अति निर्धन व्यक्तियों को निशुल्क या सस्ते खाद्य पदार्थ देनी चाहिए।
प्रत्येक व्यक्ति को जीवन का अधिकार है। परंतु जीवित रहने के लिए खाना बहुत आवश्यक है । रोटी के बिना व्यक्ति भूख से मर सकता है । भुखमरी के कारण समाज में असामाजिक तत्व पैदा होते हैं। जीवन के अधिकार में आजीविका कमाने का अधिकार भी शामिल है ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
अगले पन्ने पर शब्द संकलन में दिए गए प्रत्येक शब्द से वाक्य बनाइए।
https://brainly.in/question/11144451
इंसाफ़ में देरी यानी इंसाफ़ का क़त्ल ‘इस विषय पर एक कहानी बनाइए।
https://brainly.in/question/11144452