“यह धर्मयात्रा है। चलकर पूरी करुँगा।”- गांधी जी के इस क्थन द्वारा उनके किस चारित्रिक गुण का परिचय प्राप्त होता है।
Answers
Answered by
79
उत्तर :
____
_________
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा l l
_________
____
_________
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा l l
_________
Answered by
164
उत्तर :
महिसागर नदी का क्षेत्र दलदल और कीचड़ से युक्त मिट्टी वाला था। इसमें लगभग 4 किलोमीटर पैदल चलना होता था। लोगों ने गांधी जी से कहा कि वह उन्हें कंधे पर उठाकर ले चलते हैं परंतु गांधी जी ने इसे धर्म यात्रा कहा और कहा कि वह खुद चलकर इसे पूरा करेंगे। उनकी इस कथन से उनके चरित्र का विशेषता का पता चलता है कि वह अंग्रेजों के खिलाफ अपने आंदोलन को धर्म की लड़ाई मानते थे। वह अपना हर काम स्वयं करना चाहते थे । वे किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते थे। वे अपने लक्ष्य की और खुद बढ़कर जाना चाहते थे।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Similar questions